उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स पर बढ़ाई गई इनाम की राशि

प्रयागराज। प्रयागराज में बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के फरार मेन शूटर्स पर घोषित इनाम बढ़ा कर ढ़ाई-ढाई लाख कर दिया गया है। इसकी घोषणा डीजीपी डॉ डीएस चौहान ने की है। फरार मेन शूटर्स का पता बताने वालों को ढाई-ढाई लाख का इनाम देने की घोषणा की गई है।
जानकारी के मुताबिक, अतीक के बेटे असद पर भी ढाई लाख रुपए का इनाम रखा गया है। वहीं, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर भी ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। बता दें, उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े सभी अपराधियों को पकड़ने के लिए यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस की 10 टीमें लगी हुई है। इसी मामले में यूपी पुलिस पुलिस एक आरोपी अरबाज का एनकाउंटर कर चुकी है। तो वहीं, सदाकत खान को नेपाल भागते समय गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बचे हुए आरोपियों पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था, जिसे बढ़कर अब ढाई-ढाई कर दिया गया है।
बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय बाजार जीटीरोड पर 24 फरवरी शुक्रवार को शाम करीब 4:45 बजे बीजेपी नेता व अधिवक्ता उमेश पाल पर दुस्साहसिक हमला हुआ। हमलावरों चौतरफा घेरकर गोली व बम बरसाये। जिसमें उमेश पाल उनकी सुरक्षा में लगे दो गनर सिपाहियों की मौत ही गयी थी।
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल मेन शूटरों पर 50 हजार से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपए का इनाम कर दिया गया है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने इनाम बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिस पर मुहर लग गई।
हालांकि, इन अराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद साफ हुआ है कि घटना के बाद आरोपियों के फरार होने में 2 फॉर्च्यूनर, एक क्रेटा और एक जेस्ट कार का इस्तेमाल हुआ था। इन 4 गाड़ियों से अपराध को अंजाम देने के बाद बदमाश अलग-अलग दिशाओं में फरार हुए थे। सभी गाड़ियों पर अलग-अलग फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थीं। एक फॉर्च्यूनर पर तो लोडिंग गाड़ी की नंबर प्लेट को लगाकर शूटर फरार हुए हैं।
Tag: #nextindiatimes #shooter #umeshpal #murder #case #prayagraj #uttarpradesh #up #crime #police