रिलीज होते ही छा गई इंस्पेक्टर अविनाश सीरीज, जानें कौंन है यूपी का ये दरोगा

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी एक्शन ड्रामा सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक्शन से भरपूर ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में उनका रौब और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

इसमे दिखाया गया है उत्तर प्रदेश में माफिया और अवैध हथियारों के व्यापार के सर्वोच्च शासन के साथ एक बहादुर ‘अविनाश मिश्रा’ यानी रणदीप अपनी टीम के साथ बढ़ते माफिया पर अंकुश लगाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। मेकर्स ने जो करीब 1 मिनट का ट्रेलर रिलीज किया है, उसमें ढेर सारा एक्‍शन है। अविनाश मिश्रा की गुंडों से मुठभेड़ है। ट्रेलर के आख‍िर में एक जगह इंस्‍पेक्‍टर अविनाश कैमरे की तरफ देखता है और पूछता है, ‘क्‍या लगता है आपको.. हम हीरो हैं या विलन?’

इंस्पेक्टर अविनाश में रणदीप हुड्डा के साथ टीवी एक्टर शालीन भनोट भी अहम किरदार में हैं। ये उनकी डेब्यू वेब सीरीज है, जिले लेकर एक्टर को काफी सराहना भी मिल रही है। ट्विटर पर शालीन की तारीफ करते हुए एक यूजर न कहा, “शालीन भनोट ने एक बार इंस्पेक्टर अविनाश में हमें एंटरटेन कर रहे हैं।”

नीरज पाठक के डायरेक्‍शन में बनी ‘इंस्‍पेक्‍टर अविनाश’ एक सच्‍ची घटनाओं पर आधारित है। यह यूपी पुलिस के अफसर अविनाश मिश्रा की कहानी है, जो 1990 के दशक में अपने कारनामों के लिए खासे मशहूर थे। अविनाश ने उस दौर में हथियार माफिया को चुनौती दी थी। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अविनाश से अपराध‍ियों में खौफ का माहौल था।

Tag: #nextindiatimes #avinashmishra #up #inspector

Related Articles

Back to top button