यूपी में ग्राम पंचायत अधिकारियों की भर्ती अधिसूचना जारी, इस तारीख तक होंगे आवेदन

डेस्क। पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी के 1468 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से इसकी विस्तृत सूचना जारी करते हुए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं।
यह भर्ती प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 के आधार पर होगी। आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन, शुल्क जमा व आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि 12 जून निर्धारित की गई है। वहीं शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गई है। आयोग के अनुसार अभ्यर्थियों की छंटनी पीईटी के स्कोर के आधार पर की जाएगी।
आयोग द्वारा मंगलवार, 16 मई 2023 को जारी भर्ती अधिसूचना सं. 01-परीक्षा/2023 के मुताबिक ग्राम पंचायत अधिकारी के कुल 1468 पदों पर भर्ती की जानी है। इन घोषित रिक्तियों में से 849 अनारक्षित हैं, जबकि 356 अनुसूचित जाति, 7 अनुसूचित जनजाति, 138 अन्य पिछले वर्गों और 117 आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इन सभी पदों पर स्थायी आधार पर भर्ती की जानी है।
UPSSSC द्वारा जारी उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती 2023 अधिूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और कंप्यूटर सर्टिफिकेट प्राप्त किए हों। साथ ही, उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 में वैलिड स्कोर कार्ड प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Tag: #nextindiatimes #upsssc #recruitment #up