कल से बदलेगा मौसम, यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना

कानपुर। होली के बाद से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। 8 मार्च को बूंदाबांदी और पछुआ हवाएं चलने से सुबह-शाम सिहरन बढ़ गई थी। इसके बाद दिन में तीखी धूप और हवा न चलने से गर्मी का अहसास होने लगा। इस बीच मंगलवार से एक बार फिर मौसम पलटी मारेगा।

वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में दिन में तीखी धूप और हवा न चलने से गर्मी का अहसास होने लगा है। तापमान में भी बढ़ोतरी जारी है। इस बीच मंगलवार से एक बार फिर मौसम पलटी मारेगा। 14 से 17 मार्च तक वाराणसी और आसपास के जिलों में तेज हवा, धूल भरी आंधी के साथ ही बूंदाबांदी के आसार हैं।

कानपुर शहर में भी गंगा मेला के बाद 14 से 16 मार्च के बीच मौसम में बदलाव के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चक्रवाती हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पूरे देश में यह बदलाव देखा जा सकता है। कहीं हल्की बारिश तो कहीं तेज हवा के साथ ओले भीड़ सकते हैं। इन तीन दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में ओले पड़ने की संभावना है। ऐसे में गेहूं की फसल, जिसमें बालियां पूरी तरह से आ चुकी हैं, उन्हें नुकसान हो सकता है।

डॉ. पांडेय ने बताया कि अगले 48 घंटे बाद से मरुस्थलीय क्षेत्रों से आने वाली शुष्क हवाएं चलना बंद हो जाएंगी। उत्तर की ओर से नम हवाओं का आना शुरू हो जाएगा। ऐसे में बादलों के बीच 14 मार्च से ही मौसम बदलना शुरू हो सकता है, जो तीन दिनों तक चलेगा।

Tag: #nextindiatimes #weather #forecast #rain #wind #storm #summer #farmers #uttarpradesh #up

Related Articles

Back to top button