NIA का बड़ा एक्शन, टेरर फंडिंग मामले में जम्मू कश्मीर के 7 जिलों में छापेमारी

डेस्क। जम्मू कश्मीर में आतंक की रीढ़ पर NIA का एक्शन जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 15 जगहों पर छापेमारी कर रही है। एक तरफ जहां जम्मू कश्मीर के 7 जिलों में रेड जारी है तो वहीं कुपवाड़ा में एनआईए की रेड के बारे में कुछ जानकारी मिली है।

अधिकारियों के मुताबिक शनिवार (20 मई) को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सुबह 6 बजे जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी शुरू की। उनके मुताबिक ये छापेमारी उग्रवादियों को काबू में करने में बड़ी उपयोगी साबित होगी क्योंकि यह उनके आर्थिक तंत्र को तोड़ने का काम करेगी। जम्मू-कश्मीर के सात जिलों पुलवामा, अवंतीपोरा, अनंतनाग, श्रीनगर, कुपवाड़ा और जम्मू संभाग के पुंछ में छापेमारी की जा रही है। ये छापे टेरर फंडिंग/मिलिटेंसी से जुड़े मामलों के सिलसिले में मारे जा रहे हैं।

इससे पहले 19 मई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में अहम गिरफ्तारियां की हैं। एनआईए ने कनाडा में रह रहे आतंकवादी अर्श ढल्ला के दो करीबी सहयोगि को फिलीपीन से दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब निवासी अमृतपाल सिंह उर्फ ‘अम्मी’ और अमरीक सिंह के मनीला से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर आज सुबह एजेंसी की एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वे दोनों मनीला में रह रहे थे।

Tag: #nextindiatimes #nia #jammukashmir #raid

Related Articles

Back to top button