अतीक को यूपी लाने की तैयारी, अचानक साबरमती जेल पहुंची यूपी STF

लखनऊ। गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात जेल से उत्तर प्रदेश लाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस रविवार को अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक, अतीक को जबरन वसूली और दंगा भड़काने के केस में प्रयागराज की कोर्ट में पेश होना है। इसके लिए यूपी पुलिस अहमदाबाद पहुंची है।

अतीक को जून 2019 में साबरमती जेल शिफ्ट किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल 2019 को आदेश दिया था कि अतीक को देवरिया जेल से गुजरात में उच्च सुरक्षा वाली जेल में शिफ्ट किया जाए। अतीक पर रियल एस्टेट व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप था।

यह भी पढ़ें-अतीक का एक और गुर्गा मुठभेड़ में गिरफ्तार

यूपी पुलिस पूरी तैयारी के साथ साबरमती जेल में पहुंची है। प्रयागराज पुलिस का वाहन भी जेल के बाहर तैनात है। यूपी पुलिस पूरी तैयारी के साथ साबरमती जेल में पहुंची है। प्रोडक्शन वारंट लेकर पहुंची है पुलिस। जेल के अंदर कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद माफिया अतीक अहमद को यहां से लेकर रवाना होगी पुलिस। 28 मार्च को कोर्ट में अतीक की पेश संभव है। बता दें 24 फरवरी की शाम प्रयाग राज में उमेश पाल की हत्या की गई थी आरोपियों में शामिल गैंग का मोस्ट वांटेड अतीक का बेटा असद और उसके शार्प शूटर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। इन लोगों ने उमेश पाल को कार का गेट खोलकर उतरते ही गोलियों और बम से मारकर हत्या कर दी थी।

हमले में उमेश और उनके दो गनर की भी मौत हो गई थी। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई थी। उमेश, पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद के साथ अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

Tag: #nextindiatimes #atiqueahemad #cctv #realestate #umeshpal #murder #case #prayagraj #gujrat #upstf #jail

Related Articles

Back to top button