बिजली विभाग का गजब कारनामा, तीन साल से ट्राली पर रखकर हो रही विद्युत सप्लाई

मऊ। यूपी के मऊ जिले के सदर तहसील क्षेत्र के सहादतपुरा नई बस्ती में राम प्रवेश सिंह के निजी जमीन में करीब 3 वर्ष से बिजली विभाग द्वारा अवैध ढंग से ट्रांसफार्मर ट्राली पर रखकर बिजली सप्लाई किया जा रहा है। जिससे विद्युत सप्लाई पुरानी तहसील से लेकर चकमेहदी पालनगर तक के मोहल्लेवासियों को की जाती है। जिसमें गर्मी के दिनों में लोड बढ़ने के कारण आये दिन ट्रांसफार्मर के केबिलो में आग लगने के कारण केबिले गलकर नीचे गिरने लगती है।

वही ट्राली पर रखे ट्रांसफार्म से सटा हुआ राम प्रवेश सिंह का मकान है जिनके बाउंड्रीवाल से होते हुए केबिल गुजरती है और आग लगने के कारण कभी कभी केबिल घर के अंदर और बाहर रोड के किनारे लटक जाती है। जिसके कारण इनके परिवार सहित पूरे आस पास के निवासी भयभीत हो जाते है। कभी कभी स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि लोग डर के मारे घर से बाहर तक नही निकल पाते है।

वही स्थानीय लोगो ने तीन वर्ष पूर्व ही इसकी शिकायत बिजली विभाग से एक ट्राली पर रखे ट्रांसफार्मर को हटाने व नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए किया था। जिस पर अधीक्षण अभियंता कार्यालय मऊ द्वारा 250 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने हेतु बजट तो स्वीकृत कर दिया गया था लेकिन आज तक 250 केवीए का न तो ट्रांसफार्मर लग पाया और न ही ट्राली पर रखे ट्रांसफार्मर को हटाया गया।

वही स्थानीय निवासी वीर बहादुर सिंह, अभिषेक सिंह, सुरेंद्र, दीपक कुमार, रामप्रवेश सिंह आदि ने अधीक्षण अभियंता मऊ से 3 मार्च 2023 को पुनः प्रार्थना पत्र देकर मांग किया है कि ट्राली पर रखे ट्रांसफार्मर को हटाकर पास में ही 20 से 25 मीटर की दूरी पर सरकारी जमीन में नए फाउंडेशन पर रखे हुए 400 केवीए का जला हुआ ट्रांसफार्मर को बदल कर बिजली सप्लाई चालू किया जाय और 250 केवीए नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाय ताकि आने वाली गर्मी में ट्रांसफार्मर में लगने वाली आग व विस्फोट से राम प्रवेश सिंह के परिवार सहित अन्य स्थानीय लोगो का जान बच सके। अन्यथा भविष्य में किसी तरह दुर्घटना घटती है या किसी जान जाती है तो इसके जिम्मेदार अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, एसडीओ सहित अवर अभियंता होंगे।

Tag: #nextindiatimes #electricity #department #mau #uttarpradesh #district #transformer #sdo #public

Related Articles

Back to top button