हरदोई में भाजपा पर बरसे पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बोले- तुष्टिकरण की राजनीति करती है बीजेपी
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हरदोई में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य डॉक्टर राजपाल कश्यप के पिता की तेरहवीं कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य डॉक्टर राजपाल कश्यप के पिता के तेरहवीं कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। हरदोई पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है। बाबा ने स्टूडेंट्स को कौन से लैपटॉप दिए? किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी वह आय कितनी दोगुनी हुई? नौजवान को जो रोजगार देने की बात कही थी कितना रोजगार मिला? अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने लोगों को मार डाला है।
कल्याण सिंह के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के सवाल पर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। आज तो मैं यहां कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं और हमारे साथ काम करने वाले जितने भी नेता हैं उनके यहां किसी भी तरह के कोई कार्यक्रम में हम लोग हमेशा शामिल होते हैं। समाजवादी पार्टी के नेता फिर भी कार्यक्रम में भी शामिल हुए और उनके दाह संस्कार में भी शामिल हुए थे। इस तरह की राजनीति सिर्फ बीजेपी के लोग ही करते हैं। समाजवादी पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। शिया वक्फ बोर्ड ने मांग की थी जन्माष्टमी की तरह मोहर्रम में भी लॉकडाउन में छूट दी जाए इस सवाल के जवाब पर अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करती है।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है