तारक मेहता की एक्ट्रेस के यौन शोषण के आरोप की पुलिस ने शुरू की जांच

मुंबई। छोटे पर्दे का चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अक्सर अपनी स्टार कास्ट को लेकर सुर्खियां बटोरता है। बीते दिन पिछले 15 सालों से रोशन सोढ़ी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस जेनिफर ने इसे अलविदा कह दिया। जेनिफर ने शो छोड़ते ही इसके निर्माता असित कुमार मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए हर किसी को दंग कर दिया है।
जेनिफर मिस्त्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 12 मई 2023 को एक वीडियो शेयर किया है। क्लिप में जेनिफर ने शायराना अंदाज में कहा, “मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना, मैं चुप थी, क्योंकि मुझमें सलीका है। खुदा गवाह है कि सच क्या है, याद रख उसके घर में कोई फर्क नहीं है, तुझमें और मुझमें।” वीडियो शेयर कर कैप्शन में जेनिफर ने लिखा, “सच बाहर आएगा। न्याय की जीत होगी।”
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। साथ ही निर्माता असित मोदी पर यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप लगाती नजर आई हैं। एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है, ‘मुझे सोहेल रमानी के जरिए चार बार सेट से बाहर निकलने के लिए कहा गया और जतिन बजाज ने मेरी कार के पीछे खड़े होकर उसे रोकने की कोशिश की और मुझे सेट छोड़ने की अनुमति नहीं दे रहा था। मैंने उनसे कहा कि मैंने 15 साल तक शो में काम किया, और वे मुझे जबरदस्ती नहीं रोक सकते, और जब मैं जा रहा थी तो सोहेल ने मुझे धमकी दी। मैंने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।’
Tag: #nextindiatimes #tarakmehta #roshansodhi #fir