अचानक पहुंची पुलिस और बंद करा दिया ए आर रहमान का लाइव कॉन्सर्ट

पुणे। ए आर रहमान देश के मशहूर संगीतकारों में से एक हैं। उन्होंने हिंदी और तमिल भाषा के लिए कई गाने गाए हैं। सिंगर की आवाज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद की जाती है। बीते दिनों सिंगर ने जब अपनी पत्नी को स्टेज पर तमिल में बात करने के लिए कहा था, जिसके बाद से वह सुर्खियों में बने हुए हैं। अब हाल ही में खबर आ रही है कि ए आर रहमान के म्यूजिक कॉन्सर्ट को पुणे पुलिस ने बंद करा दिया है।
मशहूर म्यूजिशियन ए.आर. रहमान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कॉन्सर्ट के बीच पुणे पुलिस ऑफिसर इसे बंद करने का निर्देश देते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड और देश के इतने बड़े म्यूजिशियन के कॉन्सर्ट के दौरान इस तरह का विजुअल सबको हैरान कर रहा है। दरअसल पुलिस को रहमान के कॉन्सर्ट के दौरान दखल तब करना पड़ा जब यह इवेंट रात के 10 बजे के बाद भी चलता रहा, जिसके लिए परमिशन नहीं होती है।
इस वीडियो में सब कुछ साफ-साफ कैप्चर हुआ है। वीडियो में रहमान अपना आखिरी सॉन्ग परफॉर्म करते दिख रहे हैं। वह गाते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता है कि रात के 10 बज चुके हैं। इसके बाद पुलिस निरीक्षक खुद स्टेज पर चढ़ गए और उन्होंने रहमान को शो रोकने का इशारा किया। इतना ही नहीं वहां म्यूजिक बैंड वाले कलाकारों को जाकर सब तुरंत रोकने का आदेश दिया।
Tag: #nextindiatimes #arrahman #concert #music