राजस्थान को PM मोदी ने कई परियोजनाओं की दी सौगात, सम्बोधन में कही ये बात…

राजस्थान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं। जनसभा के लिए बने मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस दौरान एक ही मंच पर नजर आए।

जो तस्वीरें सामने आईं उसमें नजर आया कि मंच पर दोनों नेताओं के बीच गुफ्तगू भी हुई। हालांकि, यह बातचीत क्या थी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। पीएम मोदी की जनसभा में हजारों लोगों की भीड़ नजर आई है। पुरुषों के अलावा महिलाएं भी वहां नजर आईं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा, प्रधानमंत्री जी राजस्थान का भू-भाग बड़ा है और यहां रोड प्रोजेक्ट में कॉस्ट ज्यादा लगती है। राजस्थान पहले गुजरात से राजस्थान पिछड़ा हुआ कहा जाता था, लेकिन आज गुजरात से आगे है। मैं राजस्थान वासियों की ओर से पीएम मोदी का अभिनंदन करता हूं। अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान की भौगोलिक स्थिति अलग है। लेकिन हमारे यहां की सड़कें आज बहुत शानदार हैं।

गहलोत ने कहा कि हम गुजरात से पीछे नहीं बल्कि काफी आगे बढ़ चुके हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि कुछ काम अधूरे हैं और कुछ काम पूरे हो रहे हैं। रेलवे प्रोजेक्ट के विकास से और भी ज्यादा विकास होगा। राजस्थान आर्थिक विकास को लेकर देश में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर आंध्र प्रदेश है।

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मैंने श्रीनाथजी से आजादी के अमृतकाल में विकसित भारत की संकल्प से सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है। आज यहां राजस्थान के विकास से जुड़े 5000 करोड़ रुपये से अधिक का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। यह प्रोजेक्ट राजस्थान की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। उदयपुर और शामलाजी के बीच नेशनल हाईवे होने से उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा को बहुत फायदा होगा। इससे शामलाजी और काय के बीच की दूरी की कब दूरी कम हो जाएगी। बिलाड़ा, जोधपुर, जोधपुर से भी बॉर्डर एरिया तक बहुत सुविधा होगी।

Tag: #nextindiatimes #rajsthan #pmmodi #projects

Related Articles

Back to top button