पुरी के ऐतिहासिक स्थलों की सैर करायेगा आइआरसीटीसी
पुरी के ऐतिहासिक स्थलों की सैर करायेगा आइआरसीटीसी

इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेश लखनऊ से भुवनेश्वर, पुरी व कोणार्क के लिये 05 रात्रि व 06 दिन का हवाई टूर पैकेज का संचालन करने जा रहा है। यह टूर पैकेज 23 से 28 मार्च तक संचालित किया जायेगा। इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 33,200 रुपये तय किया गया है।
इन स्थलों की भ्रमण करायेगा। मंगलवार इस बारे में आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में भुवनेश्वर और पुरी में खंडगिरि गुफाएं मुक्तेश्वर मंदिर, धौली स्तूप, जगन्नाथ मंदिर, गोल्डन बीच, चिल्का लेक (सतपुड़ा में) अलरनाथ मंदिर, चंद्रभागा बीच तथा कोणार्क में सूर्य मंदिर, डायमंड ट्राएंगल ऑफ उड़ीसा-रत्नागिरी, ललित गिरि और उदयगिरि, लिंगराज मंदिर आदि का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जायेगा।

टूर पैकेज में यात्रियों के लिये लखनऊ से भुवनेश्वर तथा वापसी की यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट द्वारा की गई है। इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट और डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 33,200 रुपये व तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 31,350 रुपये होगा। इच्छुक व्यक्तियों द्वारा पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में सम्पर्क कर व आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है।