रामचरितमानस से सीखें मैनेजमेंट पॉलिसी, ‘श्री रामचरितमानस और प्रबंधन नीति’ पुस्तक का विमोचन
राजीव यादव और उनकी पत्नी सुरभि द्वारा संयुक्त रूप से लिखी गई इस पुस्तक में रामचरित मानस की चौपाइयों और दोहों के माध्यम से प्रबंधन के सूत्रों का वर्णन किया गया है।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में आईसीसीएमआरटी के अपर आयुक्त एवं निदेशक राजीव यादव और उनकी पत्नी श्रीमती सुरभि द्वारा संयुक्त रूप से लिखी गई पुस्तक ‘श्री रामचरितमानस और प्रबंधन नीति’ का विमोचन किया। इस मौके पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा भी उपस्थित रहे।
बता दें कि राजीव यादव और उनकी पत्नी सुरभि द्वारा संयुक्त रूप से लिखी गई इस पुस्तक में रामचरित मानस की चौपाइयों और दोहों के माध्यम से प्रबंधन के सूत्रों का वर्णन किया गया है। जीवन प्रबंधन के क्षेत्र में पति, पत्नी, पुत्र, माता, वधु आदि के आदेश चरित्रों का वर्णन किया गया है तथा संस्थागत क्षेत्र में मैनेजमेंट के महत्वपूर्ण सूत्र जैसे लक्ष्य निर्धारण, लीडरशिप डेवलेपमेंट नियोजन, संसाधनों का समुचित उपयोग, संवाद कौशल, मोटिवेशन, रिस्क मैनेजमेंट इत्यादि की व्याख्या मानस की चौपाइयों एवं दोहों के माध्यम से व्यक्त किए गए हैं।

पुस्तक में तुलसीदासजी की रामचरितमानस के साथ-साथ वाल्मीकि रामायण, आध्यात्म रामायण, कृतिवास रामायण, आनंद रामायण, विचित्र रामायण, कंबन रामायण, रघुवंशम इत्यादि के प्रसंगों का वर्णन कर प्रबंधन के मुख्य सूत्रों को जीवन प्रबंधन तथा कंपनी या टीम प्रबंधन के संदर्भ में वर्गीकृत करते हुए विस्तार से वर्णन किया गया है। यह पुस्तक किसी भी पाठक के लिए जीवन के महत्वपूर्ण सूत्रों को समझने और जीवन को यथार्थ रूप में जीने की कला को समझाती है। वहीं एक कंपनी या संस्था के मैनेजर को लक्ष्य प्राप्ति के लिए किन बातों को ध्यान रखना चाहिए उसका भी वर्णन करती है।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है