एटा में चोरों का आतंक, घर में महिला को बंधक बनाकर जमकर की लूटपाट

एटा। एटा जनपद में चोरों ने जमकर आतंक मचा रखा है। बीती रात गाजीपुर पहोर में अज्ञात चोरों ने महिला को बंधक बनाकर करीब 5 लाख के सोने के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

दरअसल कोतवाली देहात के गांव गाजीपुर पहोर निवासी नरेश पचौरी बुधवार रात को घर के बाहर सो रहे थे। पत्नी कमरे में सो रही थीं। रात में चोर कमरे में घुस आए और महिला को बेहोश कर दिया। अलमारी में रखे लगभग पांच लाख के जेवरात और सात हजार रुपये चोरी कर ले गए। चोरों के जाते समय महिला जाग गई और हल्ला मचा दिया। जगार होने पर चोर भाग गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी गई है।

आपको बता दें एक हफ्ते के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। दो दिन पूर्व में भी निकट के ही एक गाँव में तीन घरों में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की थी। ये चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindatimes #etah #theft #police

Related Articles

Back to top button