शातिर चोरों ने बियर की दुकान में पहले छलकाया जाम, उसके बाद दे दिया इस वारदात को अंजाम

हरदोई। पिहानी कस्बे में पुलिस पिकेट की चौकसी के बीच चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने अंग्रेजी शराब और बीयर शॉप में लाखों की चोरी को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं, शातिर चोरों ने वहीं बैठ कर बड़े आराम से आपस में जाम छलकाए और फिर लाखों की नगदी,अंग्रेजी शराब और बीयर समेट कर निकल लिए। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया गया कि पिहानी कस्बे में हामिद अली इंटर कालेज के सामने अंग्रेजी शराब और बीयर शॉप है। उसी के बगल में पुलिस की पिकेट भी तैनात रहती है। पिहानी पुलिस की नाक में दम किए शातिर चोरों ने पुलिस पिकेट के चौकन्ना रहते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर देर रात पिकेट के पास की एक दुकान का शटर तोड़ कर अंग्रेजी शराब और बीयर शॉप में घुस गए। उन चोरों ने वहां से एक लाख 14 हज़ार की अग्रेंजी शराब और 65 हज़ार रुपये की बीयर समेट ली। साथ ही लाखों की नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया।

चोर इतने शातिर थे कि वह सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर तक उठा ले गए। यही नहीं, उन्होंने बेखौफ हो कर वहां बैठ कर आपस में जाम भी टकराए। वहां पर बीयर के खाली डिब्बे पड़े होना इस बात का सबूत हैं। शनिवार की सुबह जब वहां आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और पड़ोस की दुकान का शटर टूटा हुआ देखा,तो उन्होंने संचालक शिब्बू गुप्ता को सारी बात बताई। दरअसल शिब्बू गुप्ता अपनी बहन के यहां पीलीभीत गया हुआ था। सूचना मिलते ही एसआई मोहम्मद अज़ीम मौके पर पहुंचे और गहनता से मामले की छानबीन की है।

फिलहाल अंग्रेजी शराब और बीयर शॉप में चोरी से पुलिस पिकेट के गश्त पर सवाल उठ रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस पिकेट में चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है लेकिन दो ही पुलिसकर्मी ड्यूटी करते है। वह भी पूरी रात गश्त के बजाय मस्ती में मशगूल रहते हैं। इसी वजह से चोर अंग्रेजी शराब और बीयर शॉप समेत अन्य चोरी की घटनाओं को बड़े आराम से अंजाम दे पा रहे है। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत रात्रि अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान में चोरी की घटना प्रकाश में आई है। जिसमें नगदी समेत तीन पेटी बीयर और 8 से 10 अंग्रेजी शराब की बोतल चोर ले गए है। अभी वादी से बात नहीं हो पाई है, आवेदक जो लिखित तहरीर देंगे। उसी के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #liquor #theft #thieves #police #crime #cctv #bearshop #duty

Related Articles

Back to top button