दलित पिता से मारपीट का वीडियो बनाने पर पत्नी व बेटी के साथ चौकी इंचार्ज ने की हाथापाई

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के साहबपुर गांव में पिता और पुत्र में घर के बटवारे को लेकर विवाद हो गया था। जिस पर परिवार के सभी लोग चौकी में इकट्ठा हो गए थे। किसी बात को लेकर चौकी इंचार्ज नीरज कुशवाहा पिता गजोधर को मारने पीटने लगे।

इतने में ही गजोधर की पुत्री सविता देवी पीटने का वीडियो बनाने लगी। वीडियो बनाने से बौखलाए चौकी इंचार्ज नीरज कुशवाहा ने सविता देवी से जबरजस्ती गाली गलौज वा हाथापाई करते हुए मोबाइल छीन लिया और वीडियो डिलीट कर दिया। बता दे कि दलित गजोधर के तीन पुत्र विनोद कुमार, संदीप कुमार और दिलीप कुमार है। दिलीप अपने पिता से अलग होने को लेकर विवाद हो गया था।

यह भी पढ़ें-सपा विधायक राकेश सिंह ने BJP प्रत्याशी के पति को थाने में पीटा, मूकदर्शक बनी रही पुलिस

जिससे दिलीप और उसके भाई पिता, मां शीतला और बहन सविता देवी चौकी आए थे। चौकी में आपस में कहासुनी हो रही थी। तभी चौकी इंचार्ज आग बबूला हो गए और गजोधर को गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे। घटना के बाद चौकी इंचार्ज नीरज कुशवाहा ने परिवार के सभी सदस्यों का धारा 151 में चालान कर दिया।

चौकी प्रभारी निलंबित :

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना के विजयीपुर चौकी में महिला से अभद्रता करने के वीडियो को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर राजेश कुमार ने संज्ञान लिया है। तत्काल प्रभाव से विजयीपुर चौकी प्रभारी नीरज कुमार कुशवाहा को निलंबित कर दिया है। उक्त घटना की जांच के निर्देश भी दे दिए हैं। जाँच से हकीकत दूध का दूध पानी का पानी की तरह साफ हो जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #fatehpur #police #video

Related Articles

Back to top button