अब मऊ में हुआ बुलडोज़र एक्शन, मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों के मकान ध्वस्त

मऊ। शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी के दोनो बेटो सुभासपा से सदर विधायक अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के नाम से अवैध रुप से निर्माण करायी गई। लगभग एक करोड़ रुपये कीमती बहुमंजिला मकान को ध्वस्त कराया गया।
ये मकान मऊ के थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के जहांगीराबाद के मुख्य मार्ग के साइड ही बनाया गया था। बुलडोजर कार्रवाई पर नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने बताया दोनों बेटों के नाम से दो मंजिला मकान था। इसमें नीचे बेसमेंट भी था। कथित तौर पर पूरे मकान को बिना नक्शा पास करवाए बनाया गया था। प्रशासन ने इसे अवैध मानते हुए बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया। कार्रवाई के दौरान वहाँ नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह, उप-जिलाधिकारी, तहसीलदार, नगरपालिका के अधिकारी और तीन थाने के इंस्पेक्टर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-उमेश पाल हत्याकांड: जफर अहमद का आया जवाब, ध्वस्त किए गए मकान पर किया बड़ा खुलासा
बता दें कि अब्बास अंसारी, मऊ से विधायक है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में उसे 3 माह की जेल हो रखी है। इस बीच उसकी बीवी निकहत उससे लगातार मिलती थीं। वह चित्रकूट जेल में नियमों को ताक पर रख अपने विधायक पति अब्बास अंसारी से मिलने जाती थीं। जब पुलिस ने उन्हें रिमांड में लेकर पूछताछ की तो उसमें कई खुलासे हुए।
निकहत के खुलासे के आधार पर पुलिस ने सपा नेता फराज खान को गिरफ्तार किया। फराज, निकहत का सबसे बड़ा सहयोगी था। निकहत को घर दिलवाने से लेकर जेल अधिकारियों से साठ-गाँठ करने में उसकी अहम भूमिका रही है। गौरतलब हो कि दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद क्षेत्र में बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे व सदर विधायक अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के नाम से एक दो मंजिला मकान था। जिसे पूर्व में सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा अवैध घोषित करते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश दिया गया था।
यह भी पढ़ें-ढहाया गया अतीक के करीबी जफ़र अहमद का दो मंजिला मकान
विरोध में बाहुबली मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दी गई। जहां से उनकी फाइल को दोबारा जिलाधिकारी कोर्ट मऊ को भेज दी गई। जिलाधिकारी के द्वारा ध्वस्तीकरण का आदेश दिए जाने पर शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा उक्त मकान का ध्वस्तीकरण शुरू करा दिया गया।
Tag: #nextindiatimes #mukhtaransari #moneylaudring #case #uttarpradesh #atiqahmad #boldozer #action #house #dm #court