आखिर क्यों खालिस्तानी समर्थकों ने तलवार लेकर थाने को घेर लिया, जानें यहाँ

पंजाब। पंजाब में खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने भारी बवाल काट दिया। पंजाब में खालिस्तानी समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के तमाम सदस्य पुलिस से भिड़ गए और थाने पर कब्जा कर लिया।

आपको बता दें अपने दो साथियों की गिरफ्तारी के बाद संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों से अजनाला में इकट्ठा होने की अपील की थी। जिसके बाद उसके समर्थकों ने तलवार, लाठी और डंडों के साथ पुलिस थाने को घेर लिया और अपने साथियों की रिहाई की मांग की। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी की थी, लेकिन वे नहीं रुके और बैरिकेड हटाकर थाने में घुस गए। इस हमले में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

गौर करने वाली बात ये है की खालिस्तान समर्थक और खुद को स्वयंभू सिख धर्मगुरु कहने वाले अमृतपाल सिंह ने पंजाब पुलिस को चैलेंज किया था। उसने ऐलान किया था कि जब तक उस पर और उसके साथियों पर दर्ज मुकदमें को रद्द नहीं किया जाता, तब तक वह शांत नहीं बेठेगा।

दरअसल 15 फरवरी को चमकौर साहिब के एक युवक बरिंदर सिंह को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था। सोशल मीडिया पर उसने अमृतपाल के खिलाफ टिप्पणी की थी। आरोप है कि बरिंदर को किडनैप करने के बाद अमृतपाल के सामने ही उसे बुरी तरह पीटा गया था। युवक की शिकायत के बाद अमृतपाल, उसके साथी लवप्रीत उर्फ तूफानी समेत 30 समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इसी केस में तूफानी को अरेस्ट किया गया। इसके विरोध में अमृतपाल ने अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करने और गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था।

Tag: #nextindiatimes #khalistan #punjab #amritpal #police #policestation #kidnap #barinder #socialmedia

Related Articles

Back to top button