…जब G20 समिट में चीनी अफसरों ने ‘संदिग्ध बैग’ की जांच कराने से किया इंकार

नई दिल्ली। जी20 समिट के दौरान पिछले दिनों एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया। दरअसल, होटल ताज पैलेस में चीन से आए प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य के पास काफी असामान्य साइज का बैग देखा गया। सुरक्षा एजेंसियों की नजर उस पर टिक गई।

वैसे टीम को ‘डिप्लोमेटिक बैगेज’ को लेकर स्पष्ट निर्देश थे लेकिन उन बैगों का साइज बिल्कुल अलग दिख रहा था। फिर भी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने बैग को अंदर ले जाने की परमिशन दे दी। बाद में होटल स्टाफ ने दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को बैग में एक अजीबोगरीब सी दिखने वाले डिवाइस की जानकारी दी। सुरक्षा बलों ने चाइनीज डेलीगेशन के बैग को स्कैनर में डालने की गुजारिश की गई लेकिन चीनी इस बात के लिए तैयार ही नहीं हुए।

इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि भारतीय सिक्योरिटी टीम अपनी बात पर कायम रही और तीन सदस्यीय सिक्योरिटी टीम को कमरे के बाहर करीब 12 घंटे तक पहरा देना पड़ा। जिसके बाद एक चीनी सुरक्षा अधिकारी को कहना पड़ा कि वे इसे अपने दूतावास में भेज देंगे।

बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन के अगले मेजबान ब्राजील के राष्ट्रपति भी उसी होटल में रुके थे। इतना ही नहीं चीन से आए डेलिगेशन ने अपने लिए एक अलग और प्राइवेट इंटरनेट कनेक्शन की मांग की थी लेकिन होटल ने इससे इनकार कर दिया।चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन में नहीं आए थे। उनकी जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग आए थे।

Tag: #nextindiatimes #G20summit #china #bag

Related Articles

Back to top button