होली में खलल डालेगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई आशंका

रायपुर। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का अलग-अलग में मिजाज दिख रहा है। देश के कुछ इलाके मार्च महीने की शुरुआत से ही भीषण गर्मी में तपने लगे हैं। दूसरी ओर आने वाले दिनों में कई इलाकों में बारिश के आसार दिख रहे हैं।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और ट्रफ रेखा की वजह से मध्य भारत और पश्चिम भारत के आसपास के इलाकों में अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान काफी तेज गति से हवाएं चलेंगी और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी आशंका है।
उधर मार्च की शुरुआत में ही गर्मी लोगों को सताने लगी है। साल 2023 के जनवरी और फरवरी महीने में तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा है। अभी मार्च का महीना चल रहा है। मार्च के शुरुआती दिनों में ही लोगों को लू जैसे गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। लोग अभी से गर्मी से बेहाल हैं। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि इस साल छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ सकती है। अन्य सालों की तापमान की तुलना में इस साल तापमान ज्यादा रहेगा।
इधर मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि छत्तीसगढ़ में इस साल भीषण गर्मी पड़ सकती है क्योंकि साल 2023 के शुरुआत होते ही जनवरी और फरवरी महीने में सामान्य से 2 डिग्री का इजाफा हुआ है, जबकि जनवरी और फरवरी महीने में ठंड जैसा माहौल रहता था। लेकिन तापमान में जनवरी और फरवरी से वृद्धि होना यह संकेत देता है कि इस साल छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ सकती है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि इस साल जनवरी-फरवरी महीने में सामान्य से 2 डिग्री तापमान अधिक रहा है और हो सकता है कि आने वाले दिनों में तापमान लगातार बढ़ सकता है। एचपी चंद्र ने बताया कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में इस साल सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ सकती है। अगर इस साल मानसून लेट हुआ तो जून तक भीषण गर्मी पड़ सकती है।
एचपी चंद्रा ने बताया कि अमूमन देखा जाता है कि छत्तीसगढ़ में जब भी भीषण गर्मी पड़ती है तो मौसम में बदलाव आता है और कहीं जगह आंधी तूफान और पानी भी गिरता है। जिसके वजह से तापमान में गिरावट भी होता है। एचपी चंद्रा ने आशंका जताई है कि इस साल जनवरी से ही तापमान में सामान्य से ज्यादा वृद्धि देखने को मिला है इसलिए आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ सकती है।
Tag: #nextindiatimes #holi #rain #weather #department #temperature #forecast #summer #season #march