थाना पीजीआई के अंतर्गत दबंगो के हौसले हुये बुलन्द जमकर चले लाठी-डंडे

पीजीआई थाना अंतर्गत तेलीबाग चौकी सेक्टर 5-डी पुलिया पावर हाउस के पास लगभग 25 से 30 परिवार झुग्गी- झोपड़ियों में रहते हैं! आए दिन दारू पीकर के झगड़ा करना इनके लिए आम बात है।

पीजीआई थाना अंतर्गत तेलीबाग चौकी सेक्टर 5-डी पुलिया पावर हाउस के पास लगभग 25 से 30 परिवार झुग्गी- झोपड़ियों में रहते हैं!
आए दिन दारू पीकर के झगड़ा करना इनके लिए आम बात है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम जोन 8 के नीरज नाम के सुपरवाइजर के पास इन झुग्गियों में रहने वाले लगभग सभी लोग सफाई कर्मचारी का काम करते हैं।

आज दोपहर के समय इन्हीं झुग्गियों में रहने वाले राकेश एवं उसकी पत्नी सीमा अचानक 10-15 लोगों के साथ सोनू कश्यप नाम के व्यक्ति से झगड़ा शुरू कर दिया और कहासुनी में मामला इतना बढ़ गया कि राकेश व उसकी पत्नी सीमा, रंजीत, राहुल, कलावती एवं उनके सहयोगियों ने सोनू कश्यप एवं पूजा कश्यप को लाठी-डंडों से बुरी तरह मारकर लहूलुहान कर दिया।

इस हमले में सोनू के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया, तो वही पूजा को बांके से हमला कर घायल कर दिया।
जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं, इस पूरे मामले की जानकारी 112 नंबर को दी गई, मौके पर पुलिस पहुंच गई एवं पूरे मामले की जांच पड़ताल की।


पीड़ित सोनू कश्यप ने बताया कि पूजा के घर में रखा पाँच हजार रु एवं उसकी मां के घर में रखा दस हजार रु एंव मोबाइल ,चांदी की चेन इस मारपीट में गायब हो गया है। जिसका अंदेशा राकेश एवं उनके सहयोग के ऊपर लगाया गया है।


सरकार एंव पुलिस प्रशासन लगातार कानून व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए प्रयासरत रहती है। लेकिन कुछ अराजक तत्व ऐसे भी है जिन्हे नंशे के आगे कुछ भी नही दिखाई देता अब देखने वाली बात यह होगी इन झुग्गियों में रहने वाले ऐसे व्यक्ति दारू पीकर आए दिन झगड़ा करते रहते हैं और जिसका खामियाजा आसपास के लोगों को भुगतना पड़ता है।
अब इसके लिए पुलिस प्रशासन किस तरह के कदम उठाती है।

REPORTER: RAJESH KUMAR

Related Articles

Back to top button