दुकानदार का अपहरण कर मारपीट कर चम्बल के बीहड़ो में फेंकने के दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
बदमाशो ने अपहृत को बीहड़ो में ले जाकर की थी बेरहमी से मारपीट

पुलिस ने अपहृत को बदमाशों के चंगुल से कराया था मुक्त
धौलपुर जिले में 23 जुलाई 2021 को दिनदहाड़े आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश एक दुकानदार का अपहरण करके ले गए थे और उसे लहूलुहान हालत में चम्बल के बीहड़ में फैंक कर फरार हो गए थे। मामले में फरार चल रहे दोनो बदमाशों को निहालगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाश 21 वर्षीय उदयवीर पुत्र दींना गुर्जर निवासी तिघरा और 30 वर्षीय मुंशी पुत्र दीना गुर्जर निवासी तिघरा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 23 जुलाई 2021 को कुछ बदमाश नासिर नामक व्यक्ति को उसकी दुकान से मारपीट करके मोटर साइकिल पर जबरन बिठाकर अपहरण कर तिघरा गांव के बीहड़ो की तरफ ले गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ता अपहृत व अपहरणकर्ताओं की तलाश के लिए तिघरा के बीहड़ो की तरफ रवाना हुआ। दुकानदार नासिर के मोबाइल नंबर की लोकेशन चम्बल के बीहड़ो की तरफ मिली। जिस पर टीम ने उसे तलाश किया तो वह बीहड़ के सड़क किनारे लहुलूहान हालत में पड़ा था।

वहीं रेत के बड़े टीलो की आड़ में बदमाशान नासिर के साथ मारपीट करते हुए बदमाश दिखाई दिए, जो पुलिस को बावर्दी देखकर नासिर को घायल छोड़कर फरार हो गए थे। एसपी ने बताया कि मारपीट के दो बदमाशों की मुखबिर से सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर उदयवीर और मुंशी पुत्र दीना गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है
संवाददाता- राकेश गोस्वामी, धौलपुर, नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स