तीन दिवसीय मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह का समापन

इन खेलों में प्रतिभाग करने आए बालक बालिकाओं सहित शिक्षक शिक्षिकाओं को कुछ दुश्वारियों का सामना करना पड़ा है आने वाले समय में इससे सीख लेकर इन दिक्कतों को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा

सिद्धार्थनगर जिले में तीन दिवसीय मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह का समापन किया गया । 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित इस बाल खेल प्रतियोगिता में बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर जिले को अंकों के आधार पर प्रथम स्थान, संत कबीर नगर जिले को दूसरा स्थान, जबकि बस्ती जनपद को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

इस प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर सिद्धार्थनगर जिले के छात्र फरहान हैदर जबकि पूर्व माध्यमिक स्तर पर बस्ती जिले के छात्र अब्दुर्रहीम मण्डल चैंपियन रहे।

3 दिनों तक आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में दौड़, कूद, कबड्डी , क्रिकेट,वॉलीबॉल बैडमिंटन, खो-खो सहित दर्जनों खेलों का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में तीनों जनपदों के कुल 1550 बालक बालिकाओं और 170 शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया ।

इस मौके पर एडी बेसिक डॉक्टर सत्य प्रकाश तिवारी ने सिद्धार्थनगर जिले में आयोजित इस 25वे मंडली खेल आयोजन के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में सिद्धार्थनगर जनपद प्रथम स्थान पर रहा और अगले साल यह मण्डलीय खेल समारोह बस्ती जिले में आयोजित होगा। एडी बेसिक ने कहा कि

इन खेलों में प्रतिभाग करने आए बालक बालिकाओं सहित शिक्षक शिक्षिकाओं को कुछ दुश्वारियों का सामना करना पड़ा है आने वाले समय में इससे सीख लेकर इन दिक्कतों को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा

Related Articles

Back to top button