कान में हो रहे दर्द से राहत पाने के लिए जरूर अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय

हेल्थ डेस्क। आजकल की जीवनशैली के चलते शरीर के किसी न किसी हिस्से में दर्द रहने की समस्या बनी रहती है। कामकाजी जिंदगी में इंसान आज मशीन बनकर रह गया है। ऐसे में थकान, बीमारी का होना भी आम हो गया है। आज हम बात कर रहे है कान में होने वाले दर्द की।

जब इस दर्द का दायरा धीरे धीरे बढ़ने लगता है, तो बेहद ही असहनीय पीड़ा होती है। ऐसे में डॉक्टर के पास जाना ही एकमात्र विकल्प होता है, जो कि सही भी है। मगर आपको बता दें कि ऐसे आर्युवेदिक उपाय भी है जिनकी मदद से आप घर पर ही कान के दर्द से छुटकारा पा सकते हैं।

-सरसों का तेल खाना बनाने के अलावा कान के दर्द को भी दूर करने में रामबाण साबित हो सकता है। इसके लिए सरसों के तेल को हल्का गर्म करके उसमें लहसुन की एक कली डाल दें। अब इसे कान में डाले। कुछ ही दिनों में इस उपाय से आपके कान का दर्द छूमंतर हो जायेगा। इसके अलावा आप जैतून का तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

-प्याज का रस भी कान के दर्द में बहुत ही लाभकारी होता है। प्याज केे रस की कुुछ बूंदे रूई की सहायता से कान में डालने से इस दर्द से जल्द राहत मिलती है।

-कान दर्द में जल्द राहत के लिए अदरक का रस भी बेहद असरकारक साबित होता हैं। अदरक का रस निकालकर कानों में डालने से दर्द से आराम मिलता है।

-इसके अलावा नमक को अच्छी तरह गर्म करके उसे किसी कपड़े में बांध कर कान के जिस जगह पर दर्द हो रहा है उसके आसपास सिंकाई करने से भी दर्द से राहत मिलती है।

-कान के दर्द को दूर करने के लिए तुलसी की पत्तियों का भी इस्तेमाल किया जाता है। तुलसी की ताजी पत्तियों का रस निकालकर उसकी बूंदे कान में डाले। जल्द ही इसका असरदार रिजल्ट आपको देखने को मिलेगा।

Tag: #nextindiatimes #ear #pain #remedy

Related Articles

Back to top button