बस में लगी भीषण आग, अंदर सो रहा था कंडक्टर, शीशा चटकने की आवाज सुन दौड़ पड़े लोग

कुशीनगर। जनपद के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गाज़ीपुर के बैरियर टोला मे गुरुवार की देर रात बस मालिक के दरवाजे पर खडी बस में रहस्यमय परिस्थितियों मे आग लगने के कारण बस मे सो रहे तीस वर्षीय खलासी की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना में आग कैसे लगी इसका पता लगाने में जुटी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव के रहने वाले लियाकत खान की बस तमकुहीराज से गोरखपुर सहित अन्य स्थानों पर चलती है। घटना के समय वह अपने गोरखपुर के दूसरे आवास पर थे। लगभग दो माह पूर्व उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। मरम्मत के बाद अभी एक सप्ताह से पुन: सवारी लेकर सड़क पर चल रही थी। चालक मेहरदीन, निवासी पोखरभिंडा, थाना तरकुलवा, जिला देवरिया गुरुवार की देर शाम बस लेकर बस स्वामी के भाई फिरोज खान की दुकान पर तमकुहीराज पहुंचा। यहां चालक व खलासी एक होटल में भोजन किए। रोज की तरह चालक यहीं रुक गया और फिरोज बस लेकर खलासी के साथ घर आ गए।
बताया जाता है कि बस मालिक के भाई फिरोज बस दरवाजे के समीप खड़ी कर चाबी खलासी को दे दी और घर में चले गए। खलासी साहिल भी बस का फाटक बंद कर सो गया। भोर में शीशे के चटकने की तेज आवाज सुनकर बस स्वामी के परिजन व ग्रामीण बाहर निकले तो बस आग का गोला बन चुकी थी। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाई। बस के अंदर सो रहे खलासी का पूरी तरह से जला हुआ शव मिला। मृतक साहिल पडोसी राज्य बिहार के जिला कटिहार थाना कोढ़ा खेड़िया का रहने वाला था। बस के शीशे के चटकने की तेज आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकल तो देखा कि बस धू-धू कर जल रही थी।
पांच दिन पूर्व ही काम पर आया था साहिल:
बस स्वामी लियाकत खान ने गोरखपुर में रह रहे अपने परिचित मेराज जो साहिल के बहनोई हैं, के कहने पर बस पर काम दिया था। सवाल यह उठ रहा है कि क्या खलासी इतनी गहरी नींद में था कि आग लगने के बाद भी उसको आग की तपन का एहसास नहीं हुआ और वह अपनी जान बचाने के लिए फाटक खोलकर बाहर नही निकल सका। यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है जो सभी के दिमाग में कौध रहा है।
थाना प्रभारी तमकुहीराज नीरज राय ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उस आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। बस स्वामी के अनुसार उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, जो इस प्रकार की घटना को अंजाम दे। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
Tag: #nextindiatimes #bus #fire #conductor #driver #kushinagar #uttarpradesh #postmartem #report