सांप को डिब्बे में बंद कर इलाज कराने अस्पताल पहुंचा युवक
अस्पताल में मौजूद लोगों के पसीने छूट गए जब उन्होंने काले नाग को देखा।

सांप को डिब्बे में बंद कर इलाज कराने अस्पताल पहुंचा युवक
एंकर-हरदोई के जिला अस्पताल में उस समय खलबली मच गई जब एक युवक सांप को डिब्बे में बंद कर पहुंच गया अस्पताल, वहां मौजूद लोगों और तीमारदारों की भीड़ एकत्र हो गई और सभी उससे सांप को पकड़कर लाने का कारण पूछने लगे तो युवक ने बताया कि घर में सांप ने काट लिया जिसके बाद उसने सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया और डॉक्टर को दिखाने के लिए अस्पताल ले आया।
अस्पताल में मौजूद लोगों के पसीने छूट गए जब उन्होंने काले नाग को देखा।
दरअसल टड़ियावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोगली पुरवा निवासी मुकेश कुमार पुत्र पहाड़ी को बुधवार की शाम को घर में एक सांप ने काट लिया था सांप के काटने के बाद मुकेश ने सांप को पकड़ लिया और एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर लिया। जब मुकेश से सांप को पकड़ने का कारण पूछा तो उसने बताया कि सांप किसी और को ना काट ले और डॉक्टर सांप के बारे में पूछे तो उन्हें दिखाने के लिए उसने सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया

और उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मुकेश को भर्ती कर लिया लेकिन मुकेश सांप को लेकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंच गया सांप को देखने के लिए अस्पताल के मरीजों तीमारदारों की भीड़ एकत्र हो गई वही लोग सांप के छूटने से खतरे की आशंका को लेकर डरे नजर आए अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने सांप की जानकारी वन विभाग के कर्मियों को दी सुरक्षाकर्मी वन विभाग के कर्मियों के आने का इंतजार करते रहे लेकिन काफी देर तक कोई भी वन कर्मी अस्पताल नहीं पहुंचा और मुकेश सांप को डिब्बे में बंद कर बैठा रहा।