अतीक की बहन के संगीन आरोपों का योगी के मंत्री ने दिया करारा जवाब

प्रयागराज। पूर्व सांसद अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उनकी पत्नी महापौर अभिलाषा गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आयशा नूरी ने कहा कि मंत्री ने हमारे भाई से पांच करोड़ रुपया उधार लिया था। यह आरोप लगने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
सोमवार को प्रेस क्लब में अतीक की बहन आयशा नूरी, पूर्व विधाक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और आयशा नूरी की पुत्री उनजिला नूरी ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत की। इसके अलावा अतीक के परिवार के सदस्यों ने मंत्री नंदी पर कई और गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नंदी ने अतीक अहमद से पांच करोड़ रुपया उधार लिया है जिसे वह वापस नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर, नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ट्वीट कर कहा कि ये बातें मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने और गुमराह करने का असफल प्रयास मात्र है।
अपने ट्विटर अकाउंटर पर यूपी सरकार के मंत्री नंदी ने लिखा है, ‘ये तथ्यहीन, अनर्गल और बेतुकी बातें हैं। महापौर चुनाव से इसको जोड़ना ना केवल फिजूल है, बल्कि हास्यास्पद भी है। योगी सरकार अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। उमेश पाल हत्याकांड में भी कार्रवाई पूरी सख्ती के साथ इसी दिशा में अग्रसर है।’
इससे पहले आयशा ने बताया कि कुछ समय पहले वह भाभी शाइस्ता परवीन के साथ गुजरात गई थीं, जहां उन्होंने अतीक अहमद से मुलाकात की। वहीं पर अतीक ने शाइस्ता से कहा था कि वह नंदी से पांच करोड़ रुपए वापस मांगे जो उन्होंने अतीक अहमद से उधार लिया था। आयशा ने एसटीएफ के अधिकारी अमिताभ यश और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रवि शर्मा पर उन्हें और अशरफ की पत्नी का उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा की पुलिस और एसटीएफ के अधिकारी ने उन्हें धमकी दी की अतीक और अशरफ को छोड़ा नहीं जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #atiqueahmad #ayesha #nandgopalnandi #politics #umeshpal #murder #case #police