छात्र नेताओं ने चौराहे पर कंगना रनौत का पुतला फूंका देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
वही कंगना के खिलाफ देश की सरकार को देश द्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहिए नही तो लगेगा कि सरकार कंगना के पक्ष में खड़ी है और देश के शहीदों का अपमान में उनका भी योगदान है।

छात्र नेताओं ने चौराहे पर कंगना रनौत का पुतला फूंका देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
ओबरा के आर्य समाज चौराहे पर आज छात्र नेताओ ने कंगना रनौत के देश की आजादी भीख में मिली है वाले बयान पर भड़क गए और कंगना रनौत के खिलाफ छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी करते हुए कंगना रनौत का पुतला फूंका और कंगना रनौत के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की कंगना रनौत से देश से माफी मांगने की मांग की।

वही अभिषेक अग्रहरि ने कहा की में पर बालीबुड अभिनेत्रिय कंगना रनौत दौरान ने TIMES NOW ओपन मंच से जिस प्रकार से कंगना ने कहा कि वो आजादी नही भीख थी देश को आजादी 2014 मिली है इस बयान से साफ दिखता है कि कंगना स्वतंत्रता सेनानी का अपमान कर रही है और स्वतंत्रता सेनानियों के शहादत के अपमान कर के इरादे से बयान दिया है
जिसे हम छात्र नेता विरोध करते हैं और जब तक कंगना खुले मंच के माध्यम से स्वतंत्रा सेनानी के परिवार से माफी नहीं मांगेंगे तब तक उनको फिल्म रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

वही कंगना के खिलाफ देश की सरकार को देश द्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहिए नही तो लगेगा कि सरकार कंगना के पक्ष में खड़ी है और देश के शहीदों का अपमान में उनका भी योगदान है।

ऐसे लोग चर्चा में बने रहने व मीडिया में आने के लिए ऐसे बयान देते है। इनका कोई ईमान नही है इनके ऐसे कौन से कार्य है जिन्हें सरकार पद्द्म श्री अवार्ड दे रही है देश की आजादी 100 वर्षों की तपश्या व बलिदान ,खून से मिली है।
संवादाता: मनोज सिंह राणा