आजम खान के 30 ठिकानों पर IT और ED का छापा

रामपुर। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को आयकर विभाग ने लखनऊ, रामपुर सहित आजम के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार अली जौहर ट्रस्ट को लेकर यह छापेमारी की गई है।

आजम खान के ठिकानों पर उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश तक में छापेमारी की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में रामपुर स्थित घर से लेकर लखनऊ, गाजियाबाद, सीतापुर, मेरठ, सहारनपुर तक के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। इस दौरान सुरक्षा बल भी मौजूद रहे। राजधानी लखनऊ में भी आजम खान की बहन के घर आयकर विभाग की टीम पहुंची थी। कैसरबाग की रिवर बैंक कॉलोनी में सुबह टीम पहुंची। लेकिन घर में ताला लगा था जिसकी वजह से अभियान पूरा नहीं हो सका। उधर, सहारनपुर में किस करीबी या ठिकाने पर छापेमारी हुई, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

ऐसा बताया जा रहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने में आजम खान पर कई आरोप लगे हैं। बुधवार की सुबह आजम के घर के अंदर आयकर विभाग की टीम और बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल की मौजूदगी रही। आजम के करीबी और चमरौआ विधायक नसीर खान के घर भी छापा मारा गया है।

बता दें आजम खान के खिलाफ साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के 30 मुकदमे दर्ज हुए थे। तब प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया था। ईडी ने भी आजम खां के खिलाफ केस दर्ज किया था। आजम खान ने अरबो रुपए की यूनिवर्सिटी बनाई है। जिसकी शिकायत के बाद अब आयकर विभाग इसकी जांच कर रहा है। यूनिवर्सिटी का संचालन मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट करता है, जिसके आजम खान अध्यक्ष है। इस ट्रस्ट के सदस्यों के घरों पर आयकर विभाग की टीम अन्य स्थानों पर भी जांच कर रही है।

Tag: #nextindiatimes #AzamKhan #ED #IT

Related Articles

Back to top button