सोनिया गांधी के 75वे जन्मदिन पर प्रधानमंत्री समेत इन नेताओ ने दी बधाई
इसी के साथ प्रधानमंत्री ने भी सोनिया गांधी को बधाई दी और बेहतर स्वास्थ की कामना की। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने मैसेज सांझा करते हुए लिखा सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की बधाई. उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं


आज सोनिया गांधी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री ने ट्विटर के जरिए दी सोनिया गांधी को बधाई। सोनिया गांधी काँग्रेस की अध्यक्ष है , सोनिया का आज 75वां जन्मदिन है इस मौके पर प्रधानमंत्री समेत कई अन्य नेताओ ने उन्हे जन्मदिन की बधाई दी।
I can’t stop wishing you on your Birthday Amma !!!
— Danasari Anasuya (Seethakka) (@seethakkaMLA) December 8, 2021
Happy Birthday Sonia Amma 🙏
Telangana Mother 🙏
Take care of your health Amma 🙏#SoniaGandhi 🙏
#HappyBirthdaySoniaJi pic.twitter.com/dk3HUxfZQl
बता दे इस बार सोनिया गांधी ने जन्मदिन ना मनाने का फैसला किया है दरअसल CDS जनरल बिपिन रावत समेत 11 लोगों के निधन होने के कारण उन्होने जन्मदिन ना मनाने का फैसला किया है।
On the birthday of @INCIndia President Tmt. Sonia Gandhi, I wish her good health and happiness.
— M.K.Stalin (@mkstalin) December 9, 2021
The decision of Tmt. Sonia to not celebrate her birthday in the wake of the death of our CDS Bipin Rawat shows her maturity and commitment to the nation, which I greatly respect.
सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर गहलोत,भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्नी समेत तमाम नेताओं ने उन्हे 75वां जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाए दी।
Behind the great accomplishments of our country lies the strength, dedication and indomitable spirit of Smt Sonia Gandhi who has been the backbone of Congress party.
— Srinivas BV (@srinivasiyc) December 8, 2021
I wish her a happy and healthy birthday. Let her wisdom & leadership continue to guide us. #HappyBirthdaySoniaJi pic.twitter.com/RgQacskZjA
इसी के साथ प्रधानमंत्री ने भी सोनिया गांधी को बधाई दी और बेहतर स्वास्थ की कामना की। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने मैसेज सांझा करते हुए लिखा सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की बधाई. उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं
Best wishes to Smt. Sonia Gandhi Ji on her birthday. Praying for her long life and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2021