योगी के मंत्री ने दिया अल्टीमेटम,-“ज्यादा हाय तौबा न करें, नहीं तो पलट भी सकती है गाड़ी”

लखनऊ। बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में हत्या को लेकर विपक्ष लगातार योगी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। हालांकि योगी सरकार उन्होंने करार जवाब दे रही है। अब योगी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा है कि ज्यादा शोर करने से अपराधियों की गाड़ी कभी भी पलट सकती है।

मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा है कि सीएम योगी ने अब तक जो कहा है, वो करके दिखाया है। उन्होंने अपराधियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही है, तो वो भी होगा। इस पर काम जारी है। उन्होंने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक आरोपी एनकाउंटर में मारा गया है। अन्य की तलाश जारी है। ऐसे में पकड़े जाने पर अपराधी ज्यादा हल्ला न मचाएं, नहीं तो गाड़ी भी पलट सकती है। गाड़ी पलटी तो उसकी जिम्मेदारी अपराधियों की ही होगी। उन्होंने कानपुर के विकास दुबे कांड की तरफ इशारा कर उमेश हत्याकांड के आरोपियों का भी एनकाउंटर होने का संकेत दिए। साथ ही कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था पटरी पर है। बसपा और सपा सरकार के अपराधियों पर योगी सरकार कार्रवाई कर रही है।

गुजरात के साबरमती जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद उत्‍तर प्रदेश नहीं आना चाहता है। उसने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। उसे एनकाउंटर का डर सता रहा है। चर्चा थी कि प्रयागराज के उमेश पाल हत्‍याकांड को लेकर योगी सरकार अतीक अहमद को यूपी की जेल में लाने की तैयारी कर रही है।

यूपी पुलिस अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड का मास्टर माइंड मानकर कार्रवाई कर रही है। वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता को अतीक अहमद और बेटों के एनकाउंटर का डर सताने लगा है। शाइस्ता ने कोर्ट में एनकाउंडटर की आशंका जताते हुए कोर्ट में अर्जी भी दी है।

Tag: #nextindiatimes #uttarpradesh #atiqahmad #minister #cmyogi #encounter #umeshpal #murder #case

Related Articles

Back to top button