महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंदिरों में कराए जाएंगे रामायण पाठ…..
अपर जिलाधिकारी नगर-पूर्वी श्री के० पी सिंह ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर 20 अक्टूबर 2021

जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश के निर्देशन पर अपर जिलाधिकारी नगर- पूर्वी श्री के० पी सिंह की अध्यक्षता में महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाने को लेकर कलेक्ट्रेट के डॉक्टर ए०पी०जे अब्दुल कलाम सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी नगर-पूर्वी श्री के० पी सिंह ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर 20 अक्टूबर 2021 को जनपद लखनऊ के समस्त महर्षि बाल्मीकि से संबंधित स्थलों और मंदिरों आदि पर दीप प्रज्वलन कराना सुनिश्चित करें और दीपदान के साथ-साथ अनवर्त 08,12 अथवा 24 घंटे का बाल्मीकि रामायण, श्री राम व श्री हनुमान से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों एवं चयनित मंदिरों पर रामायण पाठ और भजन कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें।

अपर जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि मंदिर परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ध्वनि और प्रकाश की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लेखपाल और कानूनगो की जिम्मेदारी फिक्स की जाए और मंदिर पर समन्वय बनाकर कार्य संपादित कराएं और इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित
करें ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज श्री शुभि सिंह, उप जिलाधिकारी बी0के0टी और संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।