लेखपाल व कानूनगो के गेट पर लगा कूड़े का ढेर व बना थूकदान केंद्र, अधिकारी बेपरवाह

प्रयागराज। एक तरफ तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई बड़े शहरों में स्वच्छता के लिए तमाम अभियान चालाये जा रहे हैं। कहीं किसी व्यक्ति को सड़क पर थूकने पर मिस्टर पीकू का खिताब मिल रहा है तो कहीं सड़कों पर मलमूत्र त्याग करने पर जुर्माना वसूला जा रहा है। लेकिन उत्तर प्रदेश के ही एक बड़े शहर से ऐसी तस्वीर सामने आई है जो स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाती हुई दिखाई दे रही है।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी का एक नारा है- स्वच्छ भारत मिशन ; लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्वच्छ भारत मिशन फेल नजर आता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां करछना तहसील में लेखपाल व कानूनगो के गेट के सामने लगा कूड़ेदानों का ढेर व थूकदान केंद्र बन चुका है। लोगों का कहना है कि आला अधिकारी को यह नहीं दिखाई देता है कि हमारे यहां पर कूड़ो का ढेर और गुटखा पान खाकर वही दरवाजे के सामने थूक देते हैं।

सवाल यह उठता है कि जब प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने के लिए लगाए गए आला अधिकारियों के गेट के सामने और दफ्तरों में इतनी गंदगी है तो गांव क्षेत्र में क्या हाल होगा ? गांव में कूड़ो का ढेर लगा होता है, पर उठाने वाला कोई नहीं रहता है। सफाई कर्मचारी बने रहते हैं आफिसों में बाबू की तरह काम करते हैं और गांव में सफाई कर्मचारी केवल नाम मात्र के लिए जाते हैं और अटेंडेंस लगाकर घूमते रहते हैं। जब कोई व्यक्ति पूछता है तो वो मीठी मीठी बातें बोलकर अपने पक्ष में मिला लेते हैं और कुछ थोड़ा बहुत कमीशन का हिस्सा बाँट देते हैं।

(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ)

Tag: #nextindiatimes #swacchbharatmission #pmmodi #prayagraj #lucknow #spit #office #governmentoffice

Related Articles

Back to top button