25 फुट गहरे कूएं में गिरे कोबरा सांप का वन्य जीव संस्था के द्वारा किया गया रेस्क्यू

उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत कथगंवा गांव में पच्चीस फिट गहरे कुए में गिरे कोबरा सांप का रेस्क्यू वन्य जीव संस्था सोसायटी फ़ॉर कन्जर्वेशन ऑफ नेचर और वन विभाग की टीम के द्वारा किया गया। रेस्क्यू टीम ने गहरे कुएं में नीचे उतरकर सांप को बाहर निकालकर उसके प्रकृतिकवास में छोड़ दिया है। ग्रामीणों की सूचना पर सांप का रेस्क्यू करने पहुंची थी टीम।

वन्य जीव संस्था सोसायटी फॉर कन्जर्वेशन ऑफ नेचर के सचिव संजीव चौहान ने बताया कि थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत कथगंवा गांव में ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि खेत मे बने सूखे कुए में 25 फीट नीचे गहराई में एक कोबरा सांप गिर गया है जो कि पिछले दो दिनों से बाहर नही निकल पा रहा है। सूचना मिलने पर उन्होंने वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर गहरे कुएं में सीढ़ियों के सहारे उतरकर सांप का रेस्क्यू किया है। सांप को सुरक्षित बाहर निकालकर उसके प्रकृतिकवास में छोड़ दिया जाएगा।

ग्रामीण ने बताया कि उनके गांव में खेत मे बने सूखे कुंए में एक बड़ा कोबरा सांप गिर गया था जो कि पिछले दो दिनों से बाहर निकलने में असमर्थ था जिस बात की सूचना हम लोगो ने स्थानीय पुलिस को दी थी पुलिस ने वन विभाग को सांप की जानकारी दी है जिसके बाद टीम ने मौके पर आकर सांप का रेस्क्यू किया है।

रिपोर्ट:-रोहित सिंह चौहान, इटावा यूपी

देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है

Related Articles

Back to top button