BJP नेता ने पति को दी गाली तो महिला ने गाड़ी से उतारकर जड़ दिया तमाचा

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में भाजपा (BJP) के एक नेता का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाजपा (BJP) नेता सत्ता की हनक दिखाते हुए गाडी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद गालियां बकते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो ठाकुरगंज के सतखंडा इलाके का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि शराब के नशे में चूर BJP नेता का वीडियो जब पीड़ित ने बनाना शुरू किया तो उन्होंने हाथापाई की।
यह भी पढ़ें-CM योगी ने दी चेतावनी-‘बेटियों को छेड़ा तो यमराज के पास पहुंच जाएंगे शोहदे’
इसमें कार सवार भाजपा नेता पर एक महिला व उसके पति से अभद्रता करने का आरोप लगा है। दरअसल पूरा विवाद गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ। वीडियो में गाड़ी पर BJP का झंडा लगा हुआ दिखाई दे रहा है और अभद्रता कर रहा शख्स बीजेपी नेता, पूर्व पार्षद अतुल दीक्षित बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भाजपा नेता नाम पूछे जाने पर अभद्रता कर रहा है और गालियां बक रहा है। इसके बाद वहां मौजूद एक महिला ने थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। BJP नेता की पिटाई करने वाली महिला, वीडियो बना रहे शख्स की पत्नी बताई जा रही है।
फिलहाल दंपत्ति का आरोप है कि अतुल दीक्षित नशे में धुत थे और उन्होंने गाली-गलौज की। युवक वीडियो बनाने लगा तो उसका मोबाइल भी छीनने की कोशिश की। इस पर उग्र होकर महिला ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। थाना प्रभारी ठाकुरगंज और चौक ने बताया कि वीडियो उनके क्षेत्र का नहीं है जांच की जा रही है। इस तरह की अभी कोई शिकायत नहीं आई है।
Tag: #nextindiatimes #BJP #viralvideo #lucknow