ANM कायत्रीयों का अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज भी प्रदर्शन जारी रहा।

यहां कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर नारेबाजी की और सीएमओ के नाम संबोधित पांच सूत्री मांगपत्र अपर सीएमओ डा. प्रेमनाथ को सौंपा।

एएनएम कायत्रियो का अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज भी प्रदर्शन जारी रहा।

सोनभद्र। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम कार्यकर्ताओं ने आज रविवार को भी अपना प्रदर्शन जारी रखा। एएनएम कार्यत्रियों ने आज जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रदर्शन जारी रखते हुए अपनी मांगो को जल्द पूरा किये जाने की मांग की और विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।

यहां कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर नारेबाजी की और सीएमओ के नाम संबोधित पांच सूत्री मांगपत्र अपर सीएमओ डा. प्रेमनाथ को सौंपा।

वही एएनएम प्रेम शिला ने कहा कि रविवार और सार्वजनिक अवकाश पर भी कोविड और आरआइ टीकाकरण में ड्यूटी लगाकर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। लगातार कार्य कराने से उनकी कार्यक्षमता भी प्रभावित हो रही है। इसके लिए सरकार द्वारा देय कोई भुगतान भी हमें नहीं दिया जा रहा है।

एएनएम कार्यकर्ताओं ने मांग उठाया कि रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश के दिन किसी भी प्रकार का सरकारी कार्य न कराया जाय। यदि रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश के दिन कार्य कराया जाता है तो प्रतिकर अवकाश दिया जाए। कोविड टीकाकरण में एवीडी का पैसा अभी तक भुगतान नहीं किया गया जिसका जल्द भुगतान कराया जाए। कोविड 19 वैक्सीनेशन शासन द्वारा स्वीकृत कोई भी भुगतान नहीं हुआ है। सरकार से जारी दीपावली का बोनस भी दिलाया जाए।

कहा कि पीवीआइ का कोई भी पैसा अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। इस संबंध में समुचित निर्णय एवं समुचित कार्यवाही करें ताकि महिला कर्मचारी एएनएम का उत्पीड़न न हो और राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न न हो सके। चेताया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे सभी अवकाश पर चली जाएंगी।

Related Articles

Back to top button