थप्पड़ गर्ल के बाद अब चप्पल गर्ल का विडियो वायरल जमकर की मनचले की धुनाई
मौजूदा लोगो ने कहा की इसी तरह हर बेटी को मनचलो को सबक सीखाना चाहिए उनको डरना नही चाहिए।


लखनऊ की थप्पड़ गर्ल प्रियदर्शिनी के बाद अब चप्पल गर्ल ट्रेंड में आ चुकी है, आपको बता दे सोश्ल मीडिया पर एक लड़की का विडियो वायरल हो रहा है, ये विडियो उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले का है। इस लड़की ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो दूसरी लड़कियो के लिए नजीर बन गयी.
चलिये आपको बता दे मामला क्या है दरअसल विडियो में दिख रहे सरफिरे ने जब लड़की से उसका नंबर मांगा तो लड़की ने ना केवल सबक सिखाया बल्कि बीच सड़क पर उस मनचले की जमकर धुनाई भी की। उसको चप्पलों से पीटने के बाद लड़की ने उसे हिदायत भी दी की दुबारा ऐसी हरकत करी तो पुलिस में रिपोर्ट करा देंगे। लड़की ने जिस तरह साहस का परिचय दिया उसके वहाँ पर मोजूद सभी लोग कायल हो गये और उसकी प्रशंसा भी की।
इस लड़की का नाम ज्योति है डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा के पास रहने वाली है, ज्योति की उम्र महज 15 साल है, ज्योति के पिता नहीं है घर की जीमेदारी ज्योति पर ही है वह पैदल ही तहसील से घर जा रही थी इसी दौरान मनचला उसके पास पहुच नंबर मांगने लगा और नंबर ना देने पर परेशान करने लगा जिसके बाद लड़की ने उसको समझाया जब वह नहीं माना तो वह आपा खो बैठी और युवक की चप्पल से धुनाई करदी। मौजूदा लोगो ने कहा की इसी तरह हर बेटी को मनचलो को सबक सीखाना चाहिए उनको डरना नही चाहिए।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है।