तेजस्वी यादव को CBI ने भेजा समन, लैंड फॉर जॉब केस में होगी पूछताछ

बिहार। बिहार की राजनीती में इस समय बड़ी उठापटक देखने को मिल रही है। लालू यादव के बाद अब उनके बेटे तेजस्वी यादव पर शिकंजा कसता जा रहा है। ED के बाद अब सीबीआई (CBI) ने भी तेजस्वी यादव को सामान भेजा है। उन्हें सीबीआई (CBI) के मुख्यालय दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालाँकि अभी तक तेजस्वी यादव की तरफ से कोई भी प्रतिक्रया सामने नहीं आयी है कि वो CBI पूछ्ताछ के लिए वहाँ जायेंगे या नहीं।

आपको बता दें नौकरी के बदले जमीन केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू यादब के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर रेड में 53 लाख रुपए, 1,900 अमेरिकी डॉलर, लगभग 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं। इस बीच, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीबीआई (CBI) ने पूछताछ के लिए समन भेजा है।

ED ने शुक्रवार को लालू यादव के करीबियों के दिल्ली, मुंबई, नोएडा और पटना में 15 जगहों पर छापेमारी की थी। इनमें दिल्ली तेजस्वी यादव के घर, तीन बेटियों हेमा, रागिनी और चंदा का घर भी शामिल था। इनके अलावा, लालू के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित आवास पर भी छापा डाला गया था। लालू के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद (यूपी) स्थित आवास पर ईडी की कार्रवाई 16 घंटे तक चली। शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू हुई जांच-पड़ताल रात 12 बजे जाकर पूरी हुई। जांच एजेंसी 3 बड़े बॉक्स में डॉक्यूमेंट्स भरकर अपने साथ ले गई है।

ईडी के 10 से ज्यादा अफसरों ने जांच की। शुक्रवार सुबह घर का मुख्य गेट बंद कर दिया गया। किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने या घर के सदस्य को बाहर जाने पर पाबंदी थी। सूत्रों ने बताया, परिवार के सभी सदस्यों के फोन बंद करा दिए गए। जितेंद्र यादव सपा के पूर्व एमएलसी हैं और गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर इलाके में रहते हैं।

Tag: #nextindiatimes #tejasviyadav #ed #cbi #headquarter #investigation #scam #tejasviyadav #mlc #bihar #politics

Related Articles

Back to top button