स्वामी प्रसाद मौर्य के फिर बिगड़े बोल, अब हिंदू शब्द का मतलब बताया ‘चोर’

डेस्क। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर फिर से विवादित बयान दिया है। अब उन्होंने टिप्पणी करते हुए बोला है कि हिंदू फारसी शब्द है। फारसी में इसका मतलब चोर, नीच, अधम है। हम इसे धर्म कैसे मान सकते हैं। हम जिसको हिंदू धर्म मानते हैं वह हिंदू धर्म है ही नहीं।

आगे स्वामी प्रसाद मौर्या ने बोला कि अगर हिंदू धर्म होता तो सबको बराबर का दर्जा दिया जाता। हिंदू राष्ट्र की मांग पूरी तरह संविधान विरोधी है। ऐसी मांग करने वाले देशद्रोही हैं।” स्वामी प्रसाद ने चंद्रयान पर भी बोलते हुए सरकार पर हमला बोला और कहा कि वैज्ञानिकों ने चंद्रयान पर सफल लैंडिंग जो की है, उसका श्रेय प्रधानमंत्री लेना चाहते हैं। इसके साथ ही G20 का भी श्रेय प्रधानमंत्री लेना चाहते हैं। इस वजह से उन्होंने इस विशेष सत्र को बुलाया है। प्रधानमंत्री को इस बात का एहसास हो गया है कि 2024 में उन्हें वापस नहीं आना है। इसलिए नई संसद में इस सत्र को बुलाया गया है।

मौर्य ने हरदोई में सोमवार को संविधान और आरक्षण संरक्षण सेना द्वारा गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सत्ता में बैठे लोग संविधान खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। आरक्षण भी खत्म करने के प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं। सरकार युवाओं का हक मार रही है। उन्हें रोजगार नहीं दिया जा रहा। सरकारी संस्थान अडानी, अंबानी जैसे उद्योगपतियों के हाथ में दिए जा रहे हैं।

हरदोई में भारतीय संविधान संदेश अभियान में पहुंचे समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने काले झंडे दिखाए। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म और रामचरितमानस का विरोध करते हैं। जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। मंच के संयोजक अनिल सिंह व जिला संयोजक वीरांगना वाहिनी रीता सिंह ने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ कुकृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जिला सह संयोजक प्रांजल शुक्ला ने कहा कि सनातन के खिलाफ स्वामी प्रसाद मौर्य ने दोबारा ऐसा कुकृत्य किया तो संगठन आंदोलन करेगा।

Tag: #nextindiatimes #swamiprasadmaurya #hindu #hardoi

Related Articles

Back to top button