पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती विस्फोट, 45 लोगों की दर्दनाक मौत
पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती विस्फोट, 45 लोगों की दर्दनाक मौत

पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती विस्फोट, 45 लोगों की दर्दनाक मौत
पाकिस्तान में पेशावर की एक मस्जिद में शुक्रवार को एक जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती बम विस्फोट में 45 लोगों की मौत हो गई और 65 से अधिक घायल हो गए।
जियो न्यूज ने पुलिस और बचावकर्मियों के हवाले से बताया कि पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट हुआ। विस्फोट में कम से कम 45 लोग मारे गये और 65 से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि घायलों में से 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पेशावर के सीसीपीओ इजाज अहसान ने पुष्टि करते हुए कहा कि धमाके में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है। सीसीपीओ ने बताया कि शुरुआती खबरों के मुताबिक शहर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने एक मस्जिद में घुसने की कोशिश की और वहां पहरेदारी कर रहे पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर दी। जिसमें एक पुलिसकर्मी मारा गया। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सीसीपीओ ने कहा कि हमले के बाद मस्जिद में लोगों को निशाना बनाया गया और वहां जोरदार धमाका हो गया। घटना के बाद से आसपास के लोग काफी दहशत में हैं। पुलिस अधिकारी वहीद खान ने एपी को बताया कि धमाका तब हुआ, जब नमाज के लिए कोचा रिसालदार मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए लोग जमा हुए थे। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।