श्रीलंका की बढ़ी मुश्किलें, पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हो सकते हैं लाहिरु कुमारा

श्रीलंका को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 222 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से टीम अभी उबर भी नहीं पाई थी कि उनके लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि मेहमान टीम के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु में 12 मार्च से खेला जाना है और लाहिरु चोट के चलते इस टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन लाहिरु कुमारा चोटिल होने के बाद मैदान के बाहर चले गए थे। 10.5 ओवर गेंदबाजी करने के बाद वह मैदान पर नहीं आए। नतीजा यह रहा कि भारत ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 574 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। मैदान के बाहर जाने से पहले उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एकमात्र विकेट चटकाया था।

लाहिरु कुमारा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और कम से कम वह दो हफ्ते तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। ऐसे वह लाहिरू का दूसरे टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दुश्मन्था चमीरा को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है।
रमेश मेंडिस, वानिंदु हसरंगा और महीक्षा दीक्षान जैसे खिलाड़ी पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं ऐसे में लाहिरु कुमारा की चोट टीम के लिए सिरदर्द बन सकती है।
बात पहले टेस्ट की करें तो भारत ने रविंद्र जडेजा के नाबाद 175 रनों के दम पर पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर के सामने श्रीलंका पहली पारी में 174 और दूसरी पारी में 178 सिमट गई। जडेजा ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 9 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।