Smartphone चोरी हो जाए तो आजमाएं ये ट्रिक, मिनटों में मिल जाएगा

डेस्क। स्मार्टफोन (Smartphone) आजकल हर किसी के लिए जरूरी हो चला है। कोई भी काम हो अधिकतर हम अपने मोबाइल (Smartphone) पर ही डिपेंड होते हैं । हम ज्यादातर अपना डाटा भी फोन में ही सेव रखते हैं। लेकिन जरा सोचिए, अगर आपका Smartphone चोरी हो जाए या फिर गुम हो जाए तो आप क्या करेंगे?

अगर आपके साथ ऐसी स्थिति आती है तो आपको एक आसान-सी ट्रिक को फॉलो करना होगा। इस ट्रिक के जरिए आप यह पता लगा पाएंगे कि आपका फोन कहां है।जब भी आपका फोन खो जाता है तो आपको बिना देर किए एक दूसरी डिवाइस चाहिए होती है। ये डिवाइस आपके दोस्त या किसी परिजन की भी हो सकती है। इस डिवाइस में आपको गूगल प्ले स्टोर से फाइंड माई डिवाइस एप डाउनलोड करनी होगी। फिर आपको ऐप ओपन करनी होगी। फिर इसमें जीमेल आईडी को लॉगइन करना होगा। यह वही आईडी होनी चाहिए जो आपके खोए हुए फोन में रजिस्टर थी।

-जो Smartphone चोरी हुआ है अगर उसका जीपीएस ऑन है तो आप आसानी से अपने फोन को ट्रैक कर पाएंगे। वैसे तो यह ट्रिक हमेशा काम आती ही है लेकिन कई बार आपके फोन से छेड़छाड़ कर दी जाती है। ऐसे में इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए चलिए ये भी जान लेते हैं।

-अगर आपके फोन में किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ की गई है तो आपके फोन के मिलने की संभावना काफी कम हो जाती है। ऐसे में आपको फौरन अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाना होगा और FIR दर्ज करानी होगी।

-इसके अलावा आपको अपने सिम कार्ड को भी ब्लॉक कराना होगा। यह बहुत ही जरूरी हो जाता है। क्योंकि कोई भी अनजान व्यक्ति आपके सिम का गलत इस्तेमाल कर सकता है।

Tag: #nextindiatimes #Smartphone #trick #theft

Related Articles

Back to top button