सिंगापुर में 16 मार्च से भारत से आने वाले नहीं होंगे क्वारंटाइन, सरकार ने दी अनुमति

सरकार ने दी अनुमति

सिंगापुर में 16 मार्च से भारत से आने वाले नहीं होंगे क्वारंटाइन, सरकार ने दी अनुमति
सिंगापुर में प्रवेश के लिए सभी भारतीय शहरों के अलावा मलेशिया के पिनांग और इंडोनेशिया के बाली से ऐसे हवाई यात्रियों को 16 मार्च से पृथकवास की अनिवार्य शर्त पूरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। एक वरिष्ठ मंत्री ने शुक्रवार को यह घोषणा की। परिवहन मंत्री एस ईश्वरन ने कहा कि सिंगापुर अपनी सीमाओं को सुरक्षित रूप से खोलने की दिशा में आगे बढऩे की योजना बना रहा है और वह वैश्विक व्यापार एवं उड्डयन केंद्र के अपने दर्जे को दाबारा हासिल करना चाहता है। सिंगापुर नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएस) ने बताया कि भारत के लिए ‘टीकाकरण यात्रा लेन (वीटीएल) चेन्नई, दिल्ली और मुंबई के साथ-साथ अब बाकी शहरों के लिए भी खोल दी जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशिया और इंडोनेशिया के कई अन्य शहरों से भी हवाई यात्री पृथकवास में जाए बिना सिंगापुर में प्रवेश कर सकेंगे। प्राधिकरण ने बताया कि इन देशों के अतिरिक्त शहरों के लिए वीटीएल का विस्तार 16 मार्च से प्रभावी होगा।

Related Articles

Back to top button