सिद्धार्थनगर: स्वास्थ्य विभाग चहेते अस्पतालों पर मेहरबान, फर्जी डॉक्टर रोज लेते हैं लोगों की जान

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले का स्वास्थ्य विभाग अपने चहेते अस्पताल संचालकों पर काफी मेहरबान है। इसी का खामियाजा यहां आये हुए मरीजों को उठाना पड़ता है। यहां आए दिन ये अस्पताल लोगों की जान ले लेते हैं और स्वास्थ्य विभाग एक अस्पताल पर कार्रवाई कर अपनी खानापूर्ति कर लेता है।

दरअसल सिद्धर्थनगर में स्वास्थ्य विभाग की पोल उस वक्त खुली जब बीते दिनों जिले के डुमरियागंज स्थित जीवन हॉस्पिटल के संचालक के ऊपर एक प्रसूता के पति ने डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया था। अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़ित की पत्नी और बच्चे की मौत हो गयी थी।

इसी तरह डुमरियागंज में ही संचालित नेशनल हॉस्पिटल पर भी एक महिला की मौत का आरोप लगा था। इस पर स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ बीएन चतुर्वेदी ने जीवन हॉस्पिटल और नेशनल हॉस्पिटल, हिंद हॉस्पिटल, रिलैक्स फिजियो थेरेपी और डॉक्टर बंगाली इन पांच हॉस्पिटलों पर जांच की थी जिसमें सभी को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। हालाँकि जवाब ना दे पाने पर जीवन हॉस्पिटल के संचालक के ऊपर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा के अधीक्षक डॉ श्रवण की तहरीर पर डुमरियागंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

लेकिन सवाल यह है कि एक हॉस्पिटल पर कार्रवाई कर मेडल लेने में माहिर सिद्धार्थनगर जिले का स्वास्थ्य विभाग अन्य हॉस्पिटलों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है ? जिस तरीके का आरोप जीवन हॉस्पिटल पर था उसी तरीके का आरोप नेशनल हॉस्पिटल पर भी है लेकिन जिले का स्वास्थ्य विभाग इसको क्यों बचा रहा है ? आपको बता दें की नेशनल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर इम्तियाज और उनकी पत्नी पेशे से डॉक्टर हैं जो लखनऊ में हॉस्पिटल चला रहे हैं और वहीं पर रहते हैं लेकिन उनका एक हॉस्पिटल डुमरियागंज में संचालित है जहाँ उनके भाइयों द्वारा बिना डिग्री के लोगों का इलाज किया जा रहा है। जिससे लोगों की आये दिन मौते होती हैं।

(रिपोर्ट- दीप कुमार यादव , सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #healthdepartment #lucknow #siddhartnagar #hospital #doctor #treatment #patient #dumariyaganj

Related Articles

Back to top button