शनाका का जांबाज अर्धशतक, श्रीलंका का 146 का चुनौतीपूर्ण स्कोर

 कप्तान दासुन शनाका (नाबाद 74) के शानदार अर्धशतक और उनकी चमिका करुणारत्ने (नाबाद 12) के साथ छठे विकेट के लिए 7.5 ओवर में 86 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी 20 मैच में रविवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और 13वें ओवर की पहली गेंद तक उसके पांच विकेट मात्र 60 रन पर गिर चुके थे लेकिन इसके बाद शनाका ने कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए नाबाद अर्धशतक ठोका। शनाका ने 38 गेंदों पर नाबाद 74 रन में नौ चौके और दो छक्के लगाए। करुणारत्ने ने 19 गेंदों पर 12 रन का योगदान दिया। श्रीलंका ने आखिरी पांच ओवर में 68 रन जोड़े। विकेटकीपर दिनेश चांदीमल ने 27 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया।
भारत की तरफ से आवेश खान ने 23 रन पर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।

SOURCE: NEWS AGENCY

Related Articles

Back to top button