HBD SANJAY DUTT: हौसला देती है उनकी लाइफस्टोरी, कैसे मुश्किलों को मात दे कर बॉलीवुड में फिर निखरे संजू बाबा।
संजय दत्त की बायोपिक में काफी कुछ पता चलता है, उनकी निजी ज़िंदगी के बारे में के उनकी एक नहीं दो नहीं बल्कि 300 गर्लफ्रेंड्स थी, साथ ही उनके ड्रग्स की आदत को भी दिखाया के कैसे वो ड्रग्स का शिकार हुए और उनके पिता सुनील दत्त ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया उन्हे इससे बाहर निकालने में और समय के साथ वह कामयाब रहे इस लत से छूटने में।

एक हौसले की किरण है इनकी लाइफस्टोरी, शायद इनकी जगह कोई और होता तो कब का खत्म हो गया होता। जी हम बात कर रहे संजू बाबा की यानि की जाने माने अभिनेता संजय दत्त की, संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 में हुआ था, संजय दत्त बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त और नर्गिस के बेटे है।

संजय दत्त ने अपनी ज़िंदगी में खूब उतार चड़ाव देखे, शायद कोई और अभिनेता होता तो कब का खत्म हो चुका होता है। वैसे तो हर इंसान की जिंदगी में उतार चड़ाव आते है मगर जो हमारे रोल मॉडेल्स होते है अगर उनकी ज़िंदगी में आते है तो उनसे हमे प्रेरणा मिलती है के जैसे मुसीबतों का सामना करना है कैसे उनसे लड़े। इसी का एक उधारन है संजय दत्त की ज़िंदगी की कहानी, वैसे तो हमने उनके जीवन पर आधारित उनकी फिल्म संजू तो देखी ही है जिससे हमे पता चलता है के कैसे उन्होने लाइफ में मुसीबतों का सामना किया।

क्या है संजू फिल्म में ऐसा।
संजय दत्त की बायोपिक में काफी कुछ पता चलता है, उनकी निजी ज़िंदगी के बारे में के उनकी एक नहीं दो नहीं बल्कि 300 गर्लफ्रेंड्स थी, साथ ही उनके ड्रग्स की आदत को भी दिखाया के कैसे वो ड्रग्स का शिकार हुए और उनके पिता सुनील दत्त ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया उन्हे इससे बाहर निकालने में और समय के साथ वह कामयाब रहे इस लत से छूटने में।

इसके बाद मुंबई ब्लास्ट में भी संजय का नाम फसा जिसके बाद वो काफी समय तक जेल की सलाखों के पीछे रहे और फिर आखिर वो समय आया जब उन्हे खुशिया नसीब हुई जब वह अपनी पत्नी मान्यता और दोनों बच्चो के साथ एक सुखमय जीवन बिता रहे थे इसी बीच खबर आई के संजय को कैंसर है, और फिलहाल वो कैंसर को भी मात दे चुके है और स्वस्थ है और एक अच्छा जीवन अपनी बीवी और बच्चो के साथ बिता रहे है। ऐसे दिग्गज अभिनेता को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद हैFacebookWhatsAppTwitterEmailPrintFriendlyShareFacebookWhatsAppTwitterEmailPrintFriendlyShare