सोनभद्र के ओबरा नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर चार दिनों से हड़ताल पर।

सोनभद्र के ओबरा नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी अपने रहने की लिए मकान व अन्य मांगों को लेकर चार दिनों से हड़ताल पर है। सफाई कर्मियों ने आज जिलाधिकारी कार्यलय जाकर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को ज्ञापन सौंपा, और ओबरा नगरपंचायत व परियोजना के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सफाई कर्मियों के हड़ताल पर होने की वजह से ओबरा नगर में चार दिनों से झाड़ू व सफाई नही हुई है। इस वजह से नगर में गंदगी का भरमार है। नगर में सड़कों, गली मोहल्लों व पूरे शहर में नालियां बज-बजाने लगी है। सफाई कर्मियों की मांग है, जब तक उनको रहने के लिए मकान या जगह की व्यवस्था नही होती है तब तक वो साफ सफाई नही करेंगे।
ओबरा नगर पंचायत के सफाईकर्मी ने बताया कि हमलोग ओबरा परियोजना के द्वारा दिये गए आवास में कई वर्षों से रहते थे। लेकिन अब परियोजना के विस्तारित होने की वजह से सफाईकर्मियों को मकान खाली करने का आदेश दिया गया है। सफाईकर्मी लोग ओबरा नगरपंचायत में साफ सफाई का काम करते है अब ना तो नगरपंचायत सफाईकर्मियों के लिए कोई स्थानीय व्यवस्था कर रही है और ना ही कोई जमीन की व्यवस्था कर रही है।
जिससे सफाईकर्मी लोग इस बरसात के समय सड़को पर आ गाए है। कोई अधिकारी सफाईकर्मियों की बातों को सुनने के लिए नहीं तैयार है। सफाईकर्मियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपे है, जब तक सफाईकर्मियों को रहने के लिए कोई अन्य व्यवस्था नही होती, तब तक सफाइ कर्मचारी साफ सफाई नही करेंगे।
संवाददाता- मनोज सिंह राणा, सोनभद्र, नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है