रोडवेज बसों का किराया तो बढा पर सुविधाएं नदारद

रायबरेली। परिवहन विभाग ने सरकारी बसों का किराया तो बढ़ा दिया है, लेकिन यात्रियों की सुविधाओं व सुरक्षा की परवाह नहीं है। रोडवेज बसों का किराया प्रति किलोमीटर 25 पैसे बढ़ने के बाद यात्रियों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी।पहले जो यात्री 102 रुपए में लखनऊ पहुंच जाते थे अब उन्हें 123 रुपए किराया देना होगा।

बलरामपुर डिपो में 143 बसें हैं। अधिकांश में अग्निशमन यंत्र नहीं लगे हैं। कई बसों की खिड़कियां टूटी हैं व सीटें फटी हैं। यात्री इन्हीं हालातों में सफर करने को मजबूर हैं। अधिकतर बसों में मेडिकल बाक्स नहीं होता है। अगर कोई यात्री मामूली रूप से भी घायल हो जाए तो एक ट्यूब मरहम तक नहीं होता। बसों में गंदगी रहती है। रोडवेज परिसर में यात्रियों के बैठने तक की कोई व्यवस्था है।वहीं ज्यादातर बसों के शीशे ढीले हैं।

आलम यह है कि यात्रा के दौरान हल्का सा ब्रेक लगते ही खिड़की खुल जाती है। ऐसे ठंडी हवा लगने से यात्री कांप जाते हैं। वर्तमान समय में प्रमुख मार्गों की दशा जगजाहिर है। ऐसे में यात्रा का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके अलावा ज्यादातर बसें पुरानी होने की वजह से उनके नट, बोल्ट भी ढीले हैं। जिसकी वजह से यदि यात्री संभलकर बसों में न चढ़े तो फंसकर उसके कपड़े फट जाते हैं। खरोंच लगने से यात्री घायल भी हो जाते हैं लेकिन किसी बस में मेडिकल बाक्स नहीं होता। ऐसे में यात्री को मरहम तक मुहैया नहीं कराया जा सकता है।

कुछ मुख्य मार्गों का पहले और अब का किराया:

रुट पहले अब

रायबरेली से लखनऊ 102 123
रायबरेली से कानपुर 139 169
रायबरेली से प्रयागराज 151 183
रायबरेली से दिल्ली 646 802
रायबरेली से सुल्तानपुर 111 134
रायबरेली से हरिद्वार 700 887

हालाँकि अधिकारियों का कहना है कि बसों में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं। कुछ बसों में अग्निशमन यंत्र नही लगे हैं, जिन्हें लगवाया जा रहा है, मेडिकल किट भी परिचालक को दी गई है। जिससे यात्रियों को आपात स्थिति में बेहतर सुविधा दी जा सके।

Tag: #nextindiatimes #passengers #medical #kit #team #roadways #fair #bus #officer #fire #equipments #facilities

Related Articles

Back to top button