अर्जुन कपूर को लेकर अक्सर होने वाली टिप्पणी का मलाइका ने दिया ये जवाब

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को कोई ना जानता हो शायद ही ऐसा होगा, मलाइका के कई दीवाने हैं। अपने लुक्स से लेकर फिटनेस और पर्सनल लाइफ तक मलाइका अरोड़ा हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं।
एक कार्यक्रम के दौरान मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर चर्चा की। सेशन के दौरान मलाइका अरोड़ा से जब पूछा गया कि समाज में महिलाओं पर उनकी चॉइस को लेकर हमेशा सवाल खड़े किये जाते है। कैसे इंसान के साथ उन्हें रहना चाहिए, कैसे को डेट करना चाहिए, इस पर कोई ना कोई उन्हें राय देता है। आपको भी रोज कई बातें सुननी पड़ती हैं तो आप कैसे इससे डील करती हैं?
मलाइका अरोड़ा इस सवाल का जवाब देते हुए हंस पड़ीं। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने तलाक लिया था तो मुझे कहा गया था कि तुमने क्यों तलाक लिया, क्योंकि ये टैग मेरे साथ हमेशा जुड़ा रहेग। फिर जब मुझे तलाक के बाद प्यार मिला तो लोगों ने कहा कि इसे प्यार कैसे कहा से मिल गया। फिर अपने से कम उम्र के मर्द से प्यार करने पर मुझे बोला गया कि मैं अपने होश खो बैठी हूं, लेकिन मैं बस यही कहूंगी कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती।
आगे एक्ट्रेस ने कहा की ‘इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप उम्र में छोटे शख्स से प्यार कर रहे हैं या बड़े, इससे हमारा स्पेस नहीं बताया जा सकता। मैं खुश हूं कि मुझे एक ऐसा पार्टनर मिला है जो मुझे समझता है और जो मेरा ख्याल रखता है वो उम्र में छोटा है तो ठीक है। मुझे लगता है क्योंकि वो मुझसे यंग है, इसलिए मैं भी यंग महसूस करती हूं। इससे मुझे खुशी मिलती है।
Tag: #nextindiatimes #malaika #arjunkapoor #love #relationship #actress #bollywood #statement