लखनऊ में भाकियू की महापंचायत, राकेश टिकैत बोले-‘होगी आर-पार की लड़ाई’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बाद फिर किसान अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में उमड़े हैं। किसान नेता राकेश टिकैत भी उनका साथ देने इको गार्डन आए। राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी कोई नेता या मुख्यमंत्री हमसे मुलाकात नहीं कर रहा है। गन्ना के दाम बढ़ाने को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव आ रहा है तो चुनाव के समय ही बढ़ा दो।
किसानों के मुद्दों को लेकर भाकियू एक बार फिर से हुंकार भर रही है। इसी के लिए लखनऊ के ईको गार्डन में महापंचायत की गई है। राकेश टिकैत के मुताबिक सरकार ने अपने वायदे पूरा नहीं किए हैं। सबसे अहम मुद्दा एमएसपी पर गारंटी का है। इसके अलावा गन्ना मूल्य तथा बकाया भुगतान का है। मुफ्त में बिजली देने की घोषणा पर भी काम नहीं हुआ है। ऐसे विभिन्न मुद्दों को उठाया जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन जमीन बचाने का आंदोलन है। सरकार गन्ने के पैसे क्यों नहीं दे रही और उसके दाम क्यों नहीं बढ़ा रही। क्या यह मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) पूर्व सीएम मायावती से कमजोर हैं।
राकेश टिकैत ने कहा कि देश में कैमरा और कलम पर बंदूक का पहरा है। आवारा जानवर और जंगली जानवर भी हमारा बड़ा इश्यू है। गन्ना भुगतान, बाढ़ से किसानों के नुकसान की भरपाई हो इसकी भी हमारी मांग है। पुरानी पेंशन बहाली की भी मांग की है। इसके साथ ही किसान नेता ने कहा कि महापंचायते चलती रहेगी। ट्रैक्टर पर मार्च निकलते रहेंगे।
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए टिकैत ने कहा कि सरकार बांटने का काम कर रही है। धार्मिक आधार पर बांटने का काम कर रही। इसके अलावा किसान संगठनों को जातीय आधार पर, फसलों के आधार पर और स्टेट के आधार पर किसानों को बांटने की कोशिश है। अभी देखा होगा कि पूरा देश का पहलवान एक था, लेकिन उनको भी बांट दिया गया।
Tag: #nextindiatimes #rakeshtikait #lucknow #BKU